इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश के सबसे बड़े अटल बिहारी वाजपेई कला एवं वाणिज्य कॉलेज के प्रोफेसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कॉलेज को सील कर दिया गया है. साथ ही कॉलेज परिसर को सैनिटाइज कराया गया है.
उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक सुरेश सिलावट के अनुसार प्राध्यापक के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद परिसर को बंद किया गया है. वहीं परिसर को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था भी की गई है. वर्तमान में महाविद्यालय में एडमिशन का काम किया जा रहा था. जिसे कुछ समय के लिए होल्कर साइंस महाविद्यालय में स्थानांतरित किया गया है.
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के परिसर को केवल 1 दिन के लिए बंद किया गया है. ताकि पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया जा सके. वहीं आने वाले दिनों में अब सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा, ताकि संक्रमण की स्थिति और ना बढ़े.