इंदौर। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों की सेहत पर इसका असर पड़ता दिख रहा है. जहां गुरूवार सुबह निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एएसआई की मौत हो गई. इंदौर के सयोगितागंज थाने में 24 अप्रैल को लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था.
इंदौर के सयोगितागंज थाने पर पदस्थ एएसआई कुंवर सिंह खरते लॉकडाउन के दौरान रोज की तरह क्षेत्र में ही ड्यूटी दे रहे थे. जहां 24 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया था. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल में उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. जहां 6 दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. एएसआई की मौत पर पुलिस के आला अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है.