इंदौर। कोरोना महामारी के दौरान भी आशा और उषा कार्यकर्ताओं ने इंदौर के रीगल चौराहे पर बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. आशा और उषा कार्यकर्ताओं को पिछले काफी दिनों से सेलरी नहीं मिली है. जिसकी उन्होंने कई बार अपने अधिकारियों को भी जानकारी दी है, फिर भी उनकी सेलरी नहीं मिली.
वहीं उनकी कई और मांग भी है, जिनका निराकरण नहीं हो रहा था, इन्हीं मांगों को लेकर उन्होंने आयुक्त को ज्ञापन देने की घोषणा की थी. जब ये जानकारी अधिकारियों तक पहुंची तो उन्हें रीगल चौराहे पर ही रोक दिया, जिसके बाद उन्होंने डीआईजी ऑफिस के बाहर ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में आशा और उषा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
आशा कार्यकर्ता ही घर-घर जाकर कोरोना काल में लोगों की स्क्रीनिंग कर रही थी, लेकिन इन कार्यकर्ताओं की ही सेलरी रोकने के बाद जब प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो उन्होंने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.