इंदौर। कुलपति रेनू जैन का प्रोफाइल फोटो लगाकर की ठगी करने की कोशिश की गई थी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रेनू जैन का फोटो व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगा कर बीते दिनों द्वारा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और अधिकारियों को मैसेज किए गए थे. वहीं एक प्रोफेसर से करीब ढाई लाख रुपए के गिफ्ट वाउचर भी लिए गए थे, जिसकी शिकायत साइबर सेल को की गई थी.
पहले भी हुआ फ्रॉड : साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद अब मामले से जुड़े एक आरोपी को साइबर सेल पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. कुलपति रेणु जैन के अनुसार यह वही व्यक्ति है जिसके मोबाइल नंबर का उपयोग कर ठगी करने के लिए मैसेज किए गए थे. कुलपति डॉ रेनू जैन के नाम से साइबर फ्रॉड का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी ई-मेल के माध्यम से अधिकारियों और प्रोफ़ेसर उसे ठगी करने की कोशिश की गई थी. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत की गई है. (Arrest from Bhopal for trying to cheat) (Cheat in name of DAVV Vice Chancellor)