ETV Bharat / state

Arrest इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो नशा तस्करों को पकड़ा, लाखों रुपए कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की - इंदौर क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करों को अरेस्ट किया

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार पहले ही नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके साथ ही इंदौर पुलिस ने भी नशा तस्करों के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार चला रखा है. इसी आपरेशन के तहत क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना के बाद दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लाखों रुपए की कीमत ब्राउन शुगर भी जब्त की है.(indore crime branch arrest) (indore crime branch caught two drug smugglers) (brown sugar worth rs lakhs seized)

indore crime branch arrest
इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो नशा तस्करों को पकड़ा
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 4:04 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. (indore crime branch arrest) (indore crime branch caught two drug smugglers) (brown sugar worth rs lakhs seized)

मुरैना में नशा तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख का गांजा जब्त

दो नशा तस्करों को पकड़ाः इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को नशा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को पकड़ा है. मंदसौर का नशा तस्कर इंदौर युवक के साथ ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने आया था. तभी घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया है. इंदौर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि अस्पताल के पीछे से रोहित और पंकज जाधव जो इंदौर का रहने वाला है, को पकड़ा है. (indore crime branch arrest) (indore crime branch caught two drug smugglers) (brown sugar worth rs lakhs seized)

पकड़ी गई 30 ग्राम ब्राउन शुगर की कीमत लाखों मेंः पकड़े गए आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर भी मिली है. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है. वहीं प्रारंभिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहन जो कि मंदसौर का रहने वाला है, आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से वह ब्राउन शुगर लेकर आया और उसे पंकज के माध्यम से इंदौर में ठिकाने लगाने वाला था. लेकिन जब वह पंकज को डिलीवरी देने के लिए आया था उसी समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है. (indore crime branch arrest) (indore crime branch caught two drug smugglers) (brown sugar worth rs lakhs seized)

इंदौर। इंदौर पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. (indore crime branch arrest) (indore crime branch caught two drug smugglers) (brown sugar worth rs lakhs seized)

मुरैना में नशा तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख का गांजा जब्त

दो नशा तस्करों को पकड़ाः इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को नशा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को पकड़ा है. मंदसौर का नशा तस्कर इंदौर युवक के साथ ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने आया था. तभी घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया है. इंदौर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि अस्पताल के पीछे से रोहित और पंकज जाधव जो इंदौर का रहने वाला है, को पकड़ा है. (indore crime branch arrest) (indore crime branch caught two drug smugglers) (brown sugar worth rs lakhs seized)

पकड़ी गई 30 ग्राम ब्राउन शुगर की कीमत लाखों मेंः पकड़े गए आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर भी मिली है. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है. वहीं प्रारंभिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहन जो कि मंदसौर का रहने वाला है, आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से वह ब्राउन शुगर लेकर आया और उसे पंकज के माध्यम से इंदौर में ठिकाने लगाने वाला था. लेकिन जब वह पंकज को डिलीवरी देने के लिए आया था उसी समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है. (indore crime branch arrest) (indore crime branch caught two drug smugglers) (brown sugar worth rs lakhs seized)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.