इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच को बीजेपी के विधायक रमेश मेंदोला ने एक शिकायत की थी, जिसमें किसी अज्ञात शख्स ने बॉम्बे हॉस्पिटल के ज्वाइंट डायरेक्टर राहुल पाराशर को नकली रमेश मेंदोला बनकर धमकाने की बात कही थी. विधायक की शिकायत पर इंदौर डीआईजी ने केस क्राइम ब्रांच को सुपुर्द किया, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने जांच में पाया कि आनंद पुरोहित नामक शख्स बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर को विधायक का नाम लेकर उज्जैन की एक युवती को भर्ती करने का दबाव बना रहा है.
अस्पताल में भर्ती करने के लिए आरोपी ने डॉक्टर से फोन पर अभद्रता भी की थी, उसके बाद क्राइम ब्रांच ने शिकायत की जांच करते हुए आनंद पुरोहित को गिरफ्तार किया और आईटी एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज कर उसे परदेशीपुरा पुलिस के सुपर्द किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
आरोपी का कहना है कि उसने किसी से अभद्रता नहीं की, बल्कि मरीज की मदद करने के लिए फोन किया था. आरोपी की विधायक, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी के कई नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
वहीं दूसरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में रहने वाले दसवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र हरेंद्र सिंह गुर्जर ने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजन का कहना है कि स्कूल प्राचार्या रोज फीस भरने का दबाव बना रही थी, फीस नहीं भरने के चलते मृतक को प्राचार्य ने टीसी ले जाने तक की धमकी दी थी, जिससे डिप्रेशन में आकर छात्र ने खुदकुशी कर ली.