इंदौर। तुकोगंज पुलिस ने जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को आज रिमांड अवधि खत्म होने के बाद इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से जिला कोर्ट ने उसे 30 दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया है. अमित सोनी पर अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है. इन्हीं मामले में विभिन्न पुलिस रिमांड पर ले रही थी.
तुकोगंज पुलिस ने जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेशी के दौरान अन्य थानों की पुलिस भी जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी का रिमांड लेने पहुंची, लेकिन विभिन्न थानों द्वारा अमित सोनी का रिमांड दिए जाने के बाद भी अन्य थानों की पुलिस के द्वारा पूछताछ नहीं की गई.
कोर्ट ने तर्क दिया कि आरोपी के 18 दिन तक रिमांड पर सौंपने के बाद भी आपके द्वारा पूछताछ नहीं की गई. अब आरोपी को जेल भेज दिया जाना चाहिए. लिहाजा कोर्ट ने अमित सोनी को 30 दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया.
साथ ही अन्य थानों की पुलिस को निर्देशित किया है कि यदि अब आरोपी अमित सोनी से पूछताछ करनी है तो वो जेल में जाकर पूछताछ कर सकती है.कोर्ट ने पुलिस को ये भी निर्देश दिए कि यदि आरोपी से जेल में जाकर पूछताछ करनी है तो पहले कोर्ट से पूछताछ की परमिशन लेनी पड़ेगी.