इंदौर। पात्रता पर्ची के वितरण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि जो पात्रता पर्ची नगर निगम अधिकारियों के द्वारा बांटी जानी थी, उसे कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्षद बांट रहे हैं. वहीं कांग्रेस विधायक का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ता सिर्फ निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की सहायता के लिए उनके साथ जाकर यह पर्चियां घर-घर बटवा रहे हैं.
कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों और गरीबों के लिए चलाई जाने वाली सरकारी अनाज योजना की पर्ची बंटवारे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 1 से पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता का कहना है कि अनाज की जो पर्चियां गरीबों को निगम द्वारा बांटी जानी थी, उन्हें कांग्रेसियों ने छीन लिया है और अब वे अपने हिसाब से पर्चियों का बंटवारा कर रहे हैं. ऐसा करके कांग्रेसी वाहवाही लूट रहे हैं. वहीं बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि यह पर्चियां कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं, बल्कि निगम कर्मचारी ही बांट रहे हैं. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता निगम कर्मचारियों का सहयोग कर रहे हैं और इसमें कोई गलत बात भी नहीं है.