ETV Bharat / state

Fraud case in Indore : चार साल बाद मेडिकल कंपनी से सवा करोड़ रुपए की ठगी का मामला दर्ज - बैंक से चेक भुगतान पर रोक लगा दी

इंदौर में धोखाधड़ी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक दवा कंपनी से सवा करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (After four years a case of fraud registered) (Fraud of Rs.1.25 crore from medical company)

After four years a case of fraud registered
चार साल बाद मेडिकल कंपनी से ठगी का मामला दर्ज
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:44 PM IST

इंदौर। दवा कंपनी मेडिकैप्स के साथ सवा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कंपनी जिस फर्म को दवा सप्लाई करती थी, उस फर्म ने माल के बदले चेक दिए. बाद में उन्हें चेक का भुगतान बैंक में रुकवा दिया. साथ ही कंपनी को राशि भीी नहीं दी. 4 साल बाद तुकोगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.

साल 2018 में एक करोड़ की दवा खरीदी : तुकोगंज थाने में फरियादी राजेंद्र कुमार शर्मा की शिकायत पर आरोपी रक्षित पटेल मैनेजिंग डायरेक्टर जय फॉर्मूलेशन लिमिटेड गुजरात कोमल अतिरिक्त कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है. मेडिकेप्स कंपनी देशभर की जानी-मानी दवा कंपनियों में से एक है. उनकी कंपनी से एक कंपनी दवाई लेती थी. साल 2018 में एक करोड़ से अधिक की दवाई खरीदी गई. दवाई के बदले चेक दिए,

Naman Ojha Father Arrested: KCC में सवा करोड़ का घोटाला कर बुरे फंसे क्रिकेटर के पिता, पुलिस ने न्यायालय में किया पेश

बैंक से चेक भुगतान पर रोक लगा दी : बाद में बैंक में चेक के भुगतान पर रोक लगा दी. बैंक वालों को बताया कि उन्होंने नगद भुगतान कंपनी को कर दिया. इधर फरियादी लगातार माल के पैसों की मांग करते रहे, लेकिन समय पर भुगतान नहीं किया गया. इसके बाद संबंधित पक्ष ने मामले में पुलिस अधिकारियों को शिकायत की. इस मामले में तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का कहना है कि जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. (After four years a case of fraud registered) (Fraud of Rs.1.25 crore from medical company)

इंदौर। दवा कंपनी मेडिकैप्स के साथ सवा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कंपनी जिस फर्म को दवा सप्लाई करती थी, उस फर्म ने माल के बदले चेक दिए. बाद में उन्हें चेक का भुगतान बैंक में रुकवा दिया. साथ ही कंपनी को राशि भीी नहीं दी. 4 साल बाद तुकोगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.

साल 2018 में एक करोड़ की दवा खरीदी : तुकोगंज थाने में फरियादी राजेंद्र कुमार शर्मा की शिकायत पर आरोपी रक्षित पटेल मैनेजिंग डायरेक्टर जय फॉर्मूलेशन लिमिटेड गुजरात कोमल अतिरिक्त कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है. मेडिकेप्स कंपनी देशभर की जानी-मानी दवा कंपनियों में से एक है. उनकी कंपनी से एक कंपनी दवाई लेती थी. साल 2018 में एक करोड़ से अधिक की दवाई खरीदी गई. दवाई के बदले चेक दिए,

Naman Ojha Father Arrested: KCC में सवा करोड़ का घोटाला कर बुरे फंसे क्रिकेटर के पिता, पुलिस ने न्यायालय में किया पेश

बैंक से चेक भुगतान पर रोक लगा दी : बाद में बैंक में चेक के भुगतान पर रोक लगा दी. बैंक वालों को बताया कि उन्होंने नगद भुगतान कंपनी को कर दिया. इधर फरियादी लगातार माल के पैसों की मांग करते रहे, लेकिन समय पर भुगतान नहीं किया गया. इसके बाद संबंधित पक्ष ने मामले में पुलिस अधिकारियों को शिकायत की. इस मामले में तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का कहना है कि जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. (After four years a case of fraud registered) (Fraud of Rs.1.25 crore from medical company)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.