ETV Bharat / state

5 महीने बाद इंदौर रेलवे स्टेशन में चहल-पहल, सुबह पहुंची स्पेशल ट्रेन

लॉकडाउन के कारण आज पांच महीने बाद इंदौर रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन पहुंची. बता दें इंदौर से जबलपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है.

Indore railway platform
इंदौर रेलवे प्लेटफॉर्म में हुई चहल-पहल
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 11:56 AM IST

इंदौर। देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था, जिसके चलते आज करीब पांच महीने बाद इंदौर रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन पहुंची. शनिवार देर रात जबलपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई. जबलपुर से यह ट्रेन रवाना हुई जो कि आज इंदौर पहुंची.

इंदौर रेलवे प्लेटफॉर्म में हुई चहल-पहल
जबलपुर इंदौर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत को लेकर रेलवे ने पहले ही तैयारी कर ली थी. ट्रेन जबलपुर से रात 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई, जो कि निर्धारित समय से पहले ही इंदौर पहुंची. इस ट्रेन को इंदौर रेलवे स्टेशन पर सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर इंदौर पहुंचना था.

लेकिन यहा ट्रेन निर्धारित समय से करीब 15 मिनट पहले ही पहुंच गई. वहीं इंदौर स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में टोटल 127 यात्रियों ने सफर किया, जिनमें 126 यात्री वयस्क और एक यात्री बच्चे के रूप में शामिल था.

ये भी पढ़ें- यात्री प्रतीक्षालय में लावारिस हालत में मिला 2 माह का मासूम, अस्पताल में भर्ती

रेलवे PRO जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले इंदौर पहुंची. यहां यात्रियों को लेकर विशेष व्यवस्था की गई थी, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यात्रियों को स्टेशन से बाहर जाने की व्यवस्था की गई. वहीं यात्रियों के जाते ही पूरे स्टेशन को सेनिटाइज कराया गया. वहीं इंदौर से यह ट्रेन शाम 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी जो सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी.

इंदौर। देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था, जिसके चलते आज करीब पांच महीने बाद इंदौर रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन पहुंची. शनिवार देर रात जबलपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई. जबलपुर से यह ट्रेन रवाना हुई जो कि आज इंदौर पहुंची.

इंदौर रेलवे प्लेटफॉर्म में हुई चहल-पहल
जबलपुर इंदौर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत को लेकर रेलवे ने पहले ही तैयारी कर ली थी. ट्रेन जबलपुर से रात 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई, जो कि निर्धारित समय से पहले ही इंदौर पहुंची. इस ट्रेन को इंदौर रेलवे स्टेशन पर सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर इंदौर पहुंचना था.

लेकिन यहा ट्रेन निर्धारित समय से करीब 15 मिनट पहले ही पहुंच गई. वहीं इंदौर स्टेशन पर पहुंची ट्रेन में टोटल 127 यात्रियों ने सफर किया, जिनमें 126 यात्री वयस्क और एक यात्री बच्चे के रूप में शामिल था.

ये भी पढ़ें- यात्री प्रतीक्षालय में लावारिस हालत में मिला 2 माह का मासूम, अस्पताल में भर्ती

रेलवे PRO जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले इंदौर पहुंची. यहां यात्रियों को लेकर विशेष व्यवस्था की गई थी, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यात्रियों को स्टेशन से बाहर जाने की व्यवस्था की गई. वहीं यात्रियों के जाते ही पूरे स्टेशन को सेनिटाइज कराया गया. वहीं इंदौर से यह ट्रेन शाम 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी जो सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.