इंदौर। पारिवारिक विवाद के चलते शहर के एक वकील ने कीटनाशक पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. हालांकि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां तीन दिन इलाज के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई. कीटनाशक पीने से पहले वकील ने चार पेज का एक सुसाइड नोट लिखा था. जिसमे वकील ने अपनी मौत का जिम्मेदार तीन लोगों को ठहराया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जुट गई है.
मामला शहर के पंढ़रीनाथ इलाके का है. यहा रहने वाले वकील संजीव मेहरा ने 24 जून को जहरीला पदार्थ खा लिया था. जिन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई. वकील ने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उन्होंने अपने परिजनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. घटना के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
पुलिस को शुरुआती पड़ताल और सुसाइड नोट में मामला पारिवारिक विवाद का मालूम चला है. घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट में मृतक ने तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है, साथ ही इन लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है. जानकारी के मुताबिक मृतक ने आत्महत्या करने से पहले कई अहम सबूत अपने मोबाइल में जुटाए थे, जिसका उसने मरने से पहले जिक्र भी किया है.