इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा 27 विभागों के 80 विषयों पर नॉन सिटी से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें फिजिकल एजुकेशन विभाग में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है. फिजिकल एजुकेशन विभाग की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन 31 अगस्त तक करना होंगे. विश्वविद्यालय द्वारा विभाग में फिजिकल वेरीफिकेशन के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने की बात कही जा रही है. वहीं एक दिन में सीमित संख्या में छात्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन के मुताबिक फिजिकल एजुकेशन विभाग में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें छात्रों को फिजिकल वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य है. अगर शहर में संक्रमण की स्थिति बढ़ती है तो उस दौरान नया फैसला लिया जा सकता है, जिसके तहत छात्रों को फिजिकल वेरिफिकेशन की जगह शपथ पत्र देने होंगे. जिसके आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन वर्तमान में फिजिकल वेरिफिकेशन ही रखा गया है.
विभिन्न विभागों की प्रक्रिया के साथ-साथ फिजिकल एजुकेशन विभाग में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह फैसला लिया गया है. हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेशनल कोर्स में सीईटी के माध्यम से ही प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही है. फिजिकल एजुकेशन विभाग में प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों को 31 अगस्त तक का समय दिया गया है. 31 अगस्त तक छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.