इंदौर। सोशल मीडिया पर फिल्म आदिपुरुष का विरोध तेज होता जा रहा है. इंदौर में फिल्म देखकर लौटे लोगों ने कंटेट को लेकर आलोचना की है. इंदौर में भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोग इस फिल्म का विरोध दर्ज करवा रहे हैं. ट्विटर पर नितिन दुबे ने विरोध दर्ज करवाते हुए लिखा है कि आदिपुरुष का कंटेट समझ से परे है. फिल्म में गलत तथ्यों को पेश किया गया है. इस कंटेंट को कोई भी सनातनी स्वीकार नहीं कर सकता. हमारे आराध्य प्रभु श्री राम, माता सीता, हनुमान जी के चरित्र का जो चित्रण किया गया, वह ठीक नहीं है.
फिल्म निर्माता को धिक्कारा : फिल्म देखकर लौटे लोगों का कहना है कि इसे कोई भी सनातनी सहन नहीं करेगा. धिक्कार है इस फिल्म की पूरी यूनिट पर और ऐसी सोच पर.अब माना जा रहा है कि हिंदू जागरण मंच सहित कई अन्य संगठन भी फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं. बता दें कि फिल्म आदि पुरुष को लेकर पूरे देश में इसके कंटेंट को लेकर पहले दिन से विवाद खड़ा हो गया है. लोगों का कहना है कि फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के चरित्र को बहुत ही कमजोर दिखाया गया है. साथ ही जानकी माता के वस्त्रों को लेकर भी ध्यान नहीं रखा गया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
प्रभु श्रीराम का मजाक स्वीकार नहीं : फिल्म की आलोचना करने वालों का कहना है कि रावण जो कि रामायण के अनुसार अधर्म पर चलने वाला था, उसका महिमा मंडन प्रभु श्रीराम से भी अधिक किया गया. यह फिल्म हमारे बच्चों तथा युवाओं एवं समाज पर अच्छा प्रभाव नहीं डालेगी. रामायण के नाम पर फिल्म में हमारे आराध्य का मजाक उड़ाया गया है, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. धर्म के नाम पर इस तरह की फिल्में बंद होनी चाहिये. फिल्म में हमारे सनातन धर्म के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया गया है. हम सनातनियों की भावनायें आहत हुई हैं.