इंदौर। शहर में अवैध खनिज की खुदाई को लेकर जारी अभियान के चलते निर्माण के पहले ही शहर के दो शॉपिंग मॉल की निर्माण अनुमति निरस्त कर दी गई है. लाभम प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड और सुयश एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे शॉपिंग मॉल के स्थान पर निर्माण एजेंसी द्वारा बड़े पैमाने पर मुरम की खुदाई की गई थी. जिसकी जानकारी खनिज विभाग को नहीं दी थी. जिसके बाद अब दोनों शॉपिंग मॉल के बिल्डर के खिलाफ करोड़ों रूपए की वसूली निर्धारित की जा रही है.
शॉपिंग मॉल बनने से पहले ही हुआ अवैध खनन, प्रशासन ने की कार्रवाई - इंदौर न्यूज
इंदौर में मुरम की अवैध खुदाई को लेकर . लाभम प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड और सुयश एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड पर कार्रवाई की गई है. दोनों कंपनियां शहर में शॉपिंग मॉल की निर्माण करने का काम कर रही थी. प्रशासन ने दो शॉपिंग मॉल की निर्माण अनुमति निरस्त कर दी गई है.
इंदौर। शहर में अवैध खनिज की खुदाई को लेकर जारी अभियान के चलते निर्माण के पहले ही शहर के दो शॉपिंग मॉल की निर्माण अनुमति निरस्त कर दी गई है. लाभम प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड और सुयश एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे शॉपिंग मॉल के स्थान पर निर्माण एजेंसी द्वारा बड़े पैमाने पर मुरम की खुदाई की गई थी. जिसकी जानकारी खनिज विभाग को नहीं दी थी. जिसके बाद अब दोनों शॉपिंग मॉल के बिल्डर के खिलाफ करोड़ों रूपए की वसूली निर्धारित की जा रही है.