इंदौर। शहर में आम जनता को परेशान करने वाले गुंडों के मकान तोड़ने की कार्रवाई पुलिस के द्वारा लगातार जारी रखी जाएगी. इंदौर पुलिस यह कार्रवाई जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से कर रही है. इस कार्रवाई के लिए हर थाने से नगर निगम को गुंडों के मकानों की सूची सौंपी गई है, जिनकी जांच नगर निगम कर रहा है.
दरअसल, इंदौर पुलिस ने गुंडों को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए उनके मकानों पर भी कार्रवाई शुरू की थी. गुंडों के मकान तोड़ने से शहर में अपराधों में भी कमी देखने को मिली थी, जिसके बाद पुलिस की जमकर तारीफ भी की गई थी. वहीं अब एक बार फिर पुलिस इस कार्रवाई को शुरू करने जा रही है. इसके लिए हर थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाशों की संपत्तियों की जानकारी नगर निगम को सौंपी गई है.