ETV Bharat / state

इंदौर में भू-माफिया पर रासुका के तहत कार्रवाई - Vijay Nagar Police Station

इंदौर में पुलिस ने दो मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने रासुका अभियान के तहत धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े 82 लाख रुपये उनसे हासिल किए हैं.

Police investigated with different angle
पुलिस की डिफरेंट एंगल से जांच
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:39 PM IST

इंदौर। पुलिस लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के लिस्टेड बदमाशों के खिलाफ रासुका अभियान की शुरुआत की. इंदौर पुलिस ने भू-माफिया और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ भी रासुका की कार्रवाई की जा रही है. अतः इसी क्रम में पुलिस ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के दो भू-माफियाओं पर भी रासुका की कार्रवाई की है.

इंदौर में भू-माफिया पर रासुका के तहत कार्रवाई

इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस ने भू-माफिया सतपाल और धर्मेंद्र जैन को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों ने अलग-अलग लोगों के साथ मकान और प्लाट खरीदने बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की थी लेकिन पीड़ितों की सुनवाई नहीं पुलिस कर रही थी. जिसके बाद पीड़ित ने डीआईजी कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास भी किया था. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ितों की मदद करने की सुध ली और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आज दोनों भू-माफियाओं को पकड़ा जिन में एक आरोपी भू-माफिया सतपाल पर जिला कलेक्टर ने रासुका की कार्रवाई भी की. उसके खिलाफ 33 मामले दर्ज है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जनसुनवाई में आत्मदाह की कि थी कोशिश

दरअसल पिछले दिनों डीआईजी कार्यालय में पीड़ित युवक ने भू-माफियाओं के द्वारा किए गए प्लाटों पर कब्जा किए जाने के मामले में पीड़ित ने डीआईजी कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया था. जिसके बाद पुलिस ने द्वारकापुरी क्षेत्र के भूमाफिया सतपाल और धर्मेंद्र जैन और अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. आज पुलिस ने आरोपी सतपाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जिला कलेक्टर ने भू-माफिया के खिलाफ पहले रासुका के आदेश निकाले, उसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर जेल पहुंचा दिया. वहीं इस पूरे मामले में एक अन्य आरोपी धर्मेंद्र जैन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भी दो से तीन मुकदमे पुलिस को मिले हैं. जिस पर आने वाले समय में उस पर भी रासुका की कार्रवाई की जा सकती है.

फिलहाल पुलिस के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों के भूमाफिया और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ भी अब रासुका की कार्रवाई की जाएगी और आने वाले समय में यह कार्रवाई कई और थाना क्षेत्रों में भी देखने को मिल सकती है.

इंदौर में हवाला कारोबार से उठा पर्दा

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोका और उसमें जब तलाशी ली तो उसमें तकरीबन 82 लाख रुपए पुलिस कर्मियों को मिले थे. इसके बाद जब इस पूरे मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को लगी, तो देर रात से वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले में तफ्तीश करने में जुटे हैं, वही जांच पड़ताल में जो पैसा पुलिस ने बरामद किया है. उस मामले में विभिन्न फर्मों के बारे में जानकारी लगी है. अब पुलिस उन फर्मो के बारे में जानकारी खंगाल रही है.

सूचना के आधार पर पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस के अधिकारियों को यह जानकारी लगी है कि जिन दो युवकों के पास से यह पैसा बरामद हुआ है यह तकरीबन पांच फर्मो का पैसा था. जिसे यह इकट्ठा कर ले जा रहे थे. वहीं उन फर्मों के बारे में भी पुलिस को जानकारी लग गई है, लेकिन संबंधित फर्म के द्वारा जब इस पूरे मामले में दस्तावेज उपलब्ध करवाए जाएंगे. उसके बाद ही इस पूरे मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर में भू-माफिया पर रासुका के तहत कार्रवाई

पुलिस की डिफरेंट एंगल से जांच

पुलिस इस पूरे मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों से अब एक अलग एंगल से पूछताछ करेगी. जिसमें से एक आरोपी देवास का तो वही दूसरा आरोपी इंदौर के बिचोली का रहने वाला है. उनसे पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं पूछताछ में जहां वह विभिन्न फर्मों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. पुलिस भी इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि यह एक अलग तरह का गिरोह हो सकता है जो पहले विभिन्न बैंकों के माध्यम से आरटीजीएस विभिन्न बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करवा लिया जाता है. फिर संबंधित पक्ष इन पैसों को निकाल कर दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा देता है. फिलहाल उस एंगल पर भी पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं जिन फर्मों के बारे में आरोपी युवकों के बारे में जानकारी दी है. उनके संचालकों को भी इस पूरे मामले की जानकारी भेज दी गई है और उनसे पैसों से संबंधित विभिन्न तरह के दस्तावेज मांगे गए हैं.

इनकम ट्रेक्स विभाग को भेजी जाएगी जनाकारी

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा इनकम टैक्स विभाग को भी जानकारी भेजी जाएगी. वहीं आने वाले समय में इनकम टैक्स विभाग भी इतनी बड़ी तादाद में जिस तरह से नगद राशि बरामद हुई है. उसके बारे में जांच-पड़ताल कर सकता है. वहीं जिन फर्मों के बारे में जानकारी पुलिस के पास पहुंची है. इनकम टैक्स विभाग उन फमों की भी जानकारी निकाल कर जांच कर सकता है. फिलहाल पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी जाएगी.

Vijay Nagar Police Station
विजय नगर थाना पुलिस

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ भी की जा रही है. जहां देर रात तक पुलिस के आला अधिकारी भी इसे हवाला से संबंधित मामला समझ कर जांच पड़ताल कर रहे थे वही जिस तरह से एक के बाद एक जांच अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है और उसमें जिस तरह से एक के बाद एक कड़ियां जुड़ती नजर आ रही है, उससे पुलिस का कहना है कि अभी इस पूरे मामले को हवाला का पैसा कहना जल्दबाजी होगा. वही इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में बड़े खुलासे की भी बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है.

इंदौर। पुलिस लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के लिस्टेड बदमाशों के खिलाफ रासुका अभियान की शुरुआत की. इंदौर पुलिस ने भू-माफिया और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ भी रासुका की कार्रवाई की जा रही है. अतः इसी क्रम में पुलिस ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के दो भू-माफियाओं पर भी रासुका की कार्रवाई की है.

इंदौर में भू-माफिया पर रासुका के तहत कार्रवाई

इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस ने भू-माफिया सतपाल और धर्मेंद्र जैन को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों ने अलग-अलग लोगों के साथ मकान और प्लाट खरीदने बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की थी लेकिन पीड़ितों की सुनवाई नहीं पुलिस कर रही थी. जिसके बाद पीड़ित ने डीआईजी कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास भी किया था. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ितों की मदद करने की सुध ली और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आज दोनों भू-माफियाओं को पकड़ा जिन में एक आरोपी भू-माफिया सतपाल पर जिला कलेक्टर ने रासुका की कार्रवाई भी की. उसके खिलाफ 33 मामले दर्ज है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जनसुनवाई में आत्मदाह की कि थी कोशिश

दरअसल पिछले दिनों डीआईजी कार्यालय में पीड़ित युवक ने भू-माफियाओं के द्वारा किए गए प्लाटों पर कब्जा किए जाने के मामले में पीड़ित ने डीआईजी कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया था. जिसके बाद पुलिस ने द्वारकापुरी क्षेत्र के भूमाफिया सतपाल और धर्मेंद्र जैन और अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. आज पुलिस ने आरोपी सतपाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जिला कलेक्टर ने भू-माफिया के खिलाफ पहले रासुका के आदेश निकाले, उसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर जेल पहुंचा दिया. वहीं इस पूरे मामले में एक अन्य आरोपी धर्मेंद्र जैन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भी दो से तीन मुकदमे पुलिस को मिले हैं. जिस पर आने वाले समय में उस पर भी रासुका की कार्रवाई की जा सकती है.

फिलहाल पुलिस के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों के भूमाफिया और धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ भी अब रासुका की कार्रवाई की जाएगी और आने वाले समय में यह कार्रवाई कई और थाना क्षेत्रों में भी देखने को मिल सकती है.

इंदौर में हवाला कारोबार से उठा पर्दा

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोका और उसमें जब तलाशी ली तो उसमें तकरीबन 82 लाख रुपए पुलिस कर्मियों को मिले थे. इसके बाद जब इस पूरे मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को लगी, तो देर रात से वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले में तफ्तीश करने में जुटे हैं, वही जांच पड़ताल में जो पैसा पुलिस ने बरामद किया है. उस मामले में विभिन्न फर्मों के बारे में जानकारी लगी है. अब पुलिस उन फर्मो के बारे में जानकारी खंगाल रही है.

सूचना के आधार पर पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस के अधिकारियों को यह जानकारी लगी है कि जिन दो युवकों के पास से यह पैसा बरामद हुआ है यह तकरीबन पांच फर्मो का पैसा था. जिसे यह इकट्ठा कर ले जा रहे थे. वहीं उन फर्मों के बारे में भी पुलिस को जानकारी लग गई है, लेकिन संबंधित फर्म के द्वारा जब इस पूरे मामले में दस्तावेज उपलब्ध करवाए जाएंगे. उसके बाद ही इस पूरे मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर में भू-माफिया पर रासुका के तहत कार्रवाई

पुलिस की डिफरेंट एंगल से जांच

पुलिस इस पूरे मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों से अब एक अलग एंगल से पूछताछ करेगी. जिसमें से एक आरोपी देवास का तो वही दूसरा आरोपी इंदौर के बिचोली का रहने वाला है. उनसे पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं पूछताछ में जहां वह विभिन्न फर्मों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. पुलिस भी इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि यह एक अलग तरह का गिरोह हो सकता है जो पहले विभिन्न बैंकों के माध्यम से आरटीजीएस विभिन्न बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करवा लिया जाता है. फिर संबंधित पक्ष इन पैसों को निकाल कर दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा देता है. फिलहाल उस एंगल पर भी पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं जिन फर्मों के बारे में आरोपी युवकों के बारे में जानकारी दी है. उनके संचालकों को भी इस पूरे मामले की जानकारी भेज दी गई है और उनसे पैसों से संबंधित विभिन्न तरह के दस्तावेज मांगे गए हैं.

इनकम ट्रेक्स विभाग को भेजी जाएगी जनाकारी

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा इनकम टैक्स विभाग को भी जानकारी भेजी जाएगी. वहीं आने वाले समय में इनकम टैक्स विभाग भी इतनी बड़ी तादाद में जिस तरह से नगद राशि बरामद हुई है. उसके बारे में जांच-पड़ताल कर सकता है. वहीं जिन फर्मों के बारे में जानकारी पुलिस के पास पहुंची है. इनकम टैक्स विभाग उन फमों की भी जानकारी निकाल कर जांच कर सकता है. फिलहाल पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी जाएगी.

Vijay Nagar Police Station
विजय नगर थाना पुलिस

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ भी की जा रही है. जहां देर रात तक पुलिस के आला अधिकारी भी इसे हवाला से संबंधित मामला समझ कर जांच पड़ताल कर रहे थे वही जिस तरह से एक के बाद एक जांच अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है और उसमें जिस तरह से एक के बाद एक कड़ियां जुड़ती नजर आ रही है, उससे पुलिस का कहना है कि अभी इस पूरे मामले को हवाला का पैसा कहना जल्दबाजी होगा. वही इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में बड़े खुलासे की भी बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.