इंदौर। शहर में रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस और जिला प्रशाशन लगातार छापे मार कार्रवाई कर रही है. लेकिन कालाबाजारी नहीं रुक रही है. राजेंद्र नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रेमेडेशिविर इंजेक्शन ब्लेक करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी रेमडेशिविर इंजेक्शन 22 हजार रुपए में बेचने की फिराक में घूम रहा था. राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने आरोपी से ग्राहक बनकर फोन पर बात की. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को रेमडेशिविर इंजेक्शन के साथ, मेडिकल उपकरण भी बरामद किए है.
राजेन्द्र नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीलेश चौहान नाम का व्यक्ति रेमडेशिविर इंजेक्शन की बेचने के लिए राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में घूम रहा है. वहीं राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी द्वारा एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर आरोपी नीलेश चौहान से फोन पर बात कराई, जहां आरोपी नीलेश चौहान ने रेमडेशिविर इंजेक्शन की कीमत 22 हजार रुपए बताई.
40 घंटों से लाइन में जनता: ऑक्सीजन के लिए मारामारी
राजेन्द्र नगर पुलिस का अनुमान है कि आरोपी नीलेश चौहान से और भी रेमडेशिविर इंजेक्शन बरामद हो सकते है.
- एसटीएफ, क्राइम ब्रांच के बाद थाना पुलिस कर रही है कार्रवाई
वहीं इंदौर में लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहा है. जिसको देखते हुए कोरोना मरीज को लगने वाले इंजेक्शन की डिमांड काफी है उसी को देखते हुए लगातार इन्दौर में इस इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है.