इंदौर। आरोपी जीतू सोनी जिले के सेंट्रल जेल में बंद है, लेकिन उसके बाद भी उसकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में उसके खिलाफ 64 से अधिक मामले दर्ज है, जिनमें धोखाधड़ी, अवैध वसूली सहित अन्य तरह के केस पंजीबद्ध हैं. वहीं पिछली बार पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में पूछताछ कर गिरफ्तारी की गई थी.
अलग-अलग थाना क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश के बाहर की पुलिस भी जीतू सोनी से पूछताछ और गिरफ्तारी करने के लिए सेंट्रल जेल पहुंच रही है. पिछली बार महाराष्ट्र पुलिस 377 मामलों में उसकी गिरफ्तारी के लिए सेंट्रल जेल पहुंची थी. वहीं इस बार इंदौर की आजाद नगर पुलिस 376 मामलों में गिरफ्तारी लेने के लिए पहुंची है. हालांकि इस दौरान जेल में बंद मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी मुंशी प्रेमचंद का उपन्यास पढ़ रहा है.
पिछले 15 दिनों से जीतू सोनी इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद है. जेल प्रबंधन भी उस पर सुरक्षा की दृष्टि से निगाहें बनाए हुए हैं. जेल प्रबंधक का कहना है कि आम कैदियों के साथ जिस तरह से व्यवहार जेल में होता है, उसी तरह का व्यवहार जीतू सोनी के साथ भी किया जा रहा है. वहीं समय-समय पर स्वास्थ्य चेकअप भी करवाया जा रहा है.
आरोपी जीतू सोनी ने जेल में समय काटने के लिए जेल प्रबंधक से कुछ किताबें पढ़ने के लिए मांगी थी, जिसमें मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास शामिल हैं, इसे जेल प्रबंधक द्वारा उपलब्ध करवाई गई. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस भी जीतू सोनी की गिरफ्तारी लेने के लिए सेंट्रल जेल पहुंच सकती है.