इंदौर। शहर के रहने वाले दंपति का कीपैड मोबाइल नंबर पर मुंबई में व्हाट्सएप पर चल रहा था. उस व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से कई तरह की ठगी की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया. इसके बाद लोगों ने नंबर से संपर्क किया तो इंदौर में रहने वाली महिला को पूरे मामले की जानकारी लगी. फिलहाल दंपति ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मुंबई में बैठकर कर रहा था ऑपरेट
महिला के मोबाइल नबर को हैक कर एक बदमाश मुंबई में बैठकर लोन देने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ कर ठगी कर रहा था. जब महिला को लोगों के फोन आने लगे, तो महिला कुछ समझ नहीं पाई. जब लोगों ने महिला के पति के नंबर पर ट्रांसफर की गई रकम के मैसेज भेजे तो मामला समझ आया. महिला ने पति के साथ एडिशनल एसपी के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ठगी करने वाले बदमाश की जांच पड़ताल में जुट गई है.
MP के 'डब्बू अंकल' हुए 1 लाख की ठगी के शिकार, गोविंदा के गाने पर डांस करके हुए थे फेमस
पूरे ही मामले में फरियादी ने पुलिस को शिकायत की है. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. इंदौर में यह पहला मामला आया है कि किसी कीपैड मोबाइल का नंबर हैकर व्हाट्सएप के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया हो. पुलिस के लिए भी यह अनोखा मामला है.