इंदौर। एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर के आसपास के क्षेत्रों के होटल और ढाबों पर नकली नोट खपाने वाले गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए. दरअसल पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि आसपास के क्षेत्रों के ढाबों और होटल पर नकली नोट खपाये जा रहे हैं. जिस पर पुलिस को विशाल ठाकुर नाम के एक युवक की जानकारी मिली. जब एसटीएफ ने इस मामले की जानकारी जुटाई तो खरगोन जिले के बेरिया गांव में किराए के मकान में प्रिंटर से नकली नोट छापे जा रहे थे. पुलिस ने मौके पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से लाखों रुपए बरामद हुए.
100, 200 और 500 के नोट किये जब्त
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से दो करीब लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं, जिसमें 500, 100 और 200 के नोट शामिल हैं. पुलिस ने मौके पर पकड़े गए आरोपियों से किस तरह से नकली नोट छापे जाते हैं इसका डेमो भी देखा. वहीं पुलिस के पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह इन नोटों को शहर के होटल और ढाबों पर खफा देते थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी उज्जैन के हैं और एक आरोपी धार का है, वही एक आरोपी इंदौर का बताया जा रहा है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 1 साल से खरगोन जिले में किराए के मकान में रह रहे हैं और यहीं पर नोट छाप कर इन्हें अलग-अलग जगह पर खपाया जा रहा है.
आरोपों को एसटीएफ ने 23 जनवरी तक के लिए रिमांड पर रखा है
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से एसटीएफ पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है वही चारों आरोपों की एसटीएफ ने 23 जनवरी तक के लिए रिमांड भी ली है इसके साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में एसटीएफ की टीम विभिन्न जगहों पर छापे मार कार्रवाई भी कर रही है फिलहाल पुलिस को अंदेशा है कि आने वाले दिनों में पकड़े गए आरोपी कुछ बड़ी वारदातों का खुलासा कर सकते है।