इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र के बीआरटीएस (BRTS) पर गुरुद्वारे के पास मंगलवार देर रात दो कारों में रेस लगी थी. रेस करने के दौरान एक कार खंबे से जा टकराई. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. कार में दो और लोग बैठे थे. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अनियंत्रित होकर पलटा लोडिंग वाहन, एक मासूम सहित चार की मौत, पांच घायल
बीआरटीएस (BRTS) पर पहले भी कई भीषण सड़क हादसे सामने आ चुके हैं. फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि देर रात काफी तेज गति से रेस लगाई गई थी. इसी दौरान हादसा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच की जा रही है.