इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक रोजगारी को लेकर काफी दिनों से परेशान चल रहा था. बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कई दिनों से नौकरी तलाश रहा था लेकिन उसे कहीं काम नहीं मिल रहा थी जिसके कारण युवक डिप्रेशन में था. संभवत इसी कारण युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक युवक शिव धाम कॉलोनी में रहता था. जिसका नाम देवेंद्र सिंह राजपूत बताया जा रहा है. मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और कुछ सालों पहले इंदौर में नौकरी के सिलसिले में यहां आया था. पुलिस के मुताबिक मृतक पेशे से मेडिकल क्षेत्र में सेल्समैन था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई. उसके बाद से ही वह नई नौकरी की तलाश में था लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल रही पा रही थी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने परिजनों के बयान ले लिए हैं और अब उसी आधार पर मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया तो आर्थिक तंगी ही सामने आ रहा है लेकिन फिर भी पुलिस जांच कर रही है.