इंदौर। शहर के पास महू मिलिट्री एरिया है. यहां के बेरछा रेंज में सेना के जवान ट्रेनिंग करते हैं, जिसके चलते कई बार बम फटने से हादसे भी हो जाते हैं. ताजा मामले में बकरी चराने के लिए गया एक चरवाहा भारत बम की चपेट में आ गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज एमवाय हॉस्पिटल में जारी है.
ग्रामीणों का कहना है कि सेना से संबंधित मामला होने की वजह से पुलिस भी किसी तरह की कार्रवाई करने से बच रही है.