इंदौर। के हीरा नगर थाना क्षेत्र में मौजूद बाल संरक्षण गृह से अचानक से 8 नाबालिग आरोपी फरार हो गए. जैसे ही हीरानगर पुलिस को 8 नाबालिग आरोपियों के भागने की सूचना मिली, पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. जल्द ही नाबालिगों के पकड़ाने के दावे किए जा रहे हैं. बता दें इन नाबालिग आरोपियों पर मारपीट और हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं.
बुजुर्ग के साथ नाबालिगों ने मारपीट: हीरा नगर थाना क्षेत्र में मौजूद बाल संरक्षण गृह से अचानक से 8 नाबालिग आरोपी फरार हो गए. आसपास के सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस को बाल संरक्षण गृह के अधिकारियों ने बताया कि तकरीबन 8 से 9 बजे के आसपास बाल सरक्षण गृह में एक बुजुर्ग अधिकारी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान चार नाबालिग आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और अन्य नाबालिगों ने उनसे मारपीट कर मेन गेट के दरवाजे की चाबी छीन ली. उस गेट को खोलकर एक-एक कर सभी फरार हो गए. वहीं बाल संरक्षण गृह से फरार हुए 8 नाबालिग में पांच नाबालिग आरोपी रतलाम के हैं, दो भिंड, एक भोपाल और एक इंदौर का का है.
क्राइम से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें |
नाबालिगों की तलाश में जुटी पुलिस: फिलहाल सभी की तलाश में हीरानगर पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही पकड़ने के दावे भी किए जा रहे हैं. बता दे इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में मौजूद बाल संरक्षण गृह में से पहले भी कई नाबालिग बच्चे अलग-अलग तरह से फरार हो चुके हैं. बता दें जो 8 आरोपी फरार हुए हैं उन पर 376 ,मारपीट हत्या सहित अलग-अलग तरह के प्रकरण दर्ज हैं.