इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, कोरोना मरीजों की मौत का सिलसिला भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 78 नए मरीज मिले हैं. जबकि दो और मरीजों की मौत होने की भी पुष्टि की गई है.
इंदौर में 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आंकड़ा बढ़कर 2715 पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 105 पहुंच गया है. हालांकि 1174 मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. वहीं 1436 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मध्यप्रदेश में अभी तक 5543 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 260 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 2630 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं.