ETV Bharat / state

पुलिस को शक न हो इसलिए गांजा तस्करों ने लग्जरी वाहनों को बनाया माध्यम - MP DRUG SMUGGLING

बड़वानी पुलिस ने गांजे से भरी कार को जब्त कर आरोपी को दबोचा है. कार में 10 किलो गांजा भरा था.

MP Drug smuggling
लग्जरी वाहनों से मादक पदार्थों की तस्करी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 14 hours ago

बड़वानी : बड़वानी शहर कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्कर का पीछा कर उसे दबोच लिया. वह लग्जरी कार से गांजा लेकर जा रहा था. कार से 10 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की कीमत करीब दो लाख रुपए है. गांजा तस्कर सेंधवा से धार तरफ कार से जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया कार का पीछा

पुलिस का दावा है कि ड्रग्स माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर भी फैलाए हैं. बुधवार को थाना बड़वानी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की एक कार में गांजा ले जाया जा रहा है. मुखबिर ने तस्कर के बारे में और भी जानकारी दी. ये भी बताया गया कि गांजे से भरी कार सेंधवा से धार की तरफ जा रही है. इसके बाद थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने पुलिस टीम को घटनास्थल की ओर रवाना किया.

पुलिस को देख आरोपी ने भागने की कोशिश की

पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान कुक्षी बायपास रोड जयपुरिया स्कूल तिराहे के पास कार को रोकने की कोशिश की. पुलिस ने जब कार को रोका तो आरोपी ने भागने की कोशिश की. आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम अजय ठाकुर निवासी अमरियापानी थाना वरला है. कार की तलाशी लेने पर डिक्की में हल्के नीले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 10 किलो 521 ग्राम था. पुलिस की इस कार्रवाई में एसआई रविंद्र चौकले, रविन कन्नौज, राजीव औसाल, सहित स्टाफ कमल मोरे, ललिता चौहान, रेखा यादव, जगजोधसिंह आदि शामिल रहे.

बड़वानी : बड़वानी शहर कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्कर का पीछा कर उसे दबोच लिया. वह लग्जरी कार से गांजा लेकर जा रहा था. कार से 10 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की कीमत करीब दो लाख रुपए है. गांजा तस्कर सेंधवा से धार तरफ कार से जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया कार का पीछा

पुलिस का दावा है कि ड्रग्स माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर भी फैलाए हैं. बुधवार को थाना बड़वानी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की एक कार में गांजा ले जाया जा रहा है. मुखबिर ने तस्कर के बारे में और भी जानकारी दी. ये भी बताया गया कि गांजे से भरी कार सेंधवा से धार की तरफ जा रही है. इसके बाद थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने पुलिस टीम को घटनास्थल की ओर रवाना किया.

पुलिस को देख आरोपी ने भागने की कोशिश की

पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान कुक्षी बायपास रोड जयपुरिया स्कूल तिराहे के पास कार को रोकने की कोशिश की. पुलिस ने जब कार को रोका तो आरोपी ने भागने की कोशिश की. आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम अजय ठाकुर निवासी अमरियापानी थाना वरला है. कार की तलाशी लेने पर डिक्की में हल्के नीले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 10 किलो 521 ग्राम था. पुलिस की इस कार्रवाई में एसआई रविंद्र चौकले, रविन कन्नौज, राजीव औसाल, सहित स्टाफ कमल मोरे, ललिता चौहान, रेखा यादव, जगजोधसिंह आदि शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.