इंदौर। हॉटस्पॉट में शामिल हो चुके मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हर दिन आंकड़ों में बढ़ोत्तरी हो रही है. रोज बढ़ने वाले आंकड़ो के चलते इंदौर संक्रमितों की संख्या में तीसरे नंबर पर है. सोमवार को एक बार फिर कोरोना मरीजों के 7 नए मामले सामने आए हैं.
इंदौर में संक्रमित की कुल संख्या 897 हो गई है. जबकि 52 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 71 मरीजों रिकवर होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. इंदौर के लगातार बढ़ रहे आंकड़े प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है.जिन मरीजों के सैंपल बड़े पैमाने पर इकट्ठे किए गए थे. उनका बैकलॉग खत्म हो चुका है. ऐसी स्थिति में अब इंदौर की वायरोलॉजी लैब में सैंपल की पेंडेंसी नहीं होने के कारण अब जितने भी सैंपल भेजे जाएंगे, उनकी जांच एक-दो दिनों में आएगी.
हालांकि अभी भी 300 जांच में आना बाकी है. वहीं शहर के वर्तमान हालातों के चलते अब संक्रमित क्षेत्रों के अलावा दूसरे संभावित क्षेत्रों की भी स्क्रीनिंग का काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं करीब 1000 मेडिकल टीमें लगातार सभी संभावित क्षेत्रों में स्क्रीनिंग में जुटी हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इंदौर में जल्द ही कोरोना के खतरे को लेकर हालात सामान्य होंगे.बता दें मध्यप्रदेश में 1416 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.वहीं 74 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 131 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
इंदौर में कोरोना मरीजों के सोमवार तक के आंकड़े
- इंदौर में आज प्राप्त पॉजिटिव सैंपल की संख्या- 7
- सोमवार तक प्राप्त कुल सैंपल की संख्या- 3789
- इंदौर में सोमवार तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 897
- इंदौर में अभी तक मृत हुए मरीजों की संख्या- 52
- अभी तक डिस्चार्ज हुए कोरोना मरीजों की संख्या- 71
- आज तक जिले में इलाज हो रहे मरीजों की संख्या- 785