इंदौर। शहर के गुमास्ता नगर में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के उद्योगपतियों के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा शामिल हुए. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साफ निर्देश है कि अब मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए किसी को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. क्योकि उद्योग भी कृषि जितना जरूरी है. इस लिए इंदौर में 7 नए क्लस्टर शुरू किए जाएंगे. जिस में मुख्यता टॉय क्लस्टर, फर्नीचर कलस्टर सहित अन्य क्लस्टर शामिल रहेंगे.
एक साथ सभी निर्माण इकाइयां होने से लागत में होगी कमी
इंदौर में करीब 100 एकड़ में सात अलग-अलग क्लस्टर बनाए जा रहे है. इसको लेकर मंत्री सकलेचा ने कहा कि इससे सभी उद्योगों को फायदा मिलेगा. इन क्लस्टर के माध्यम से निर्माण की लागत में 15 प्रतिशत से 20 प्रतिशत की कमी लागत में आएगी. जिसका फायदा उद्योगों और ग्राहक दोनों को होगा. मंत्री का कहना है कि अलग-अलग जगह अलग-अलग वस्तुओं होने के कारण ट्रांसपोर्ट और अन्य खर्चों में वृद्धि होती है. जिसका असर लागत पर पड़ता है,लेकिन 100 एकड़ में बन रहे विभिन्न क्लस्टर से यह समस्या खत्म होगी.
किसान आंदोलन पर बोले मंत्री
वहीं किसान आंदोलन को लेकर मंत्री सकलेचा ने कहा कि किसान आंदोलन में किसान है ही नहीं. किसानों को गुमराह किया जा रहा है उन्हें भड़काया जा रहा है. वहीं एसोसिएशन ऑफ एमपी ने मंत्री सकलेचा के इंदौर में 7 क्लस्टर हाउस खोले जाने और उस नई उद्योगनीति लागू करने का स्वागत किया है.