ETV Bharat / state

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 6 भेड़ियों की मौत, दो की हालत गंभीर - कमला नेहरू जू में भेड़ियों की मौत

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मौजूद 6 भेड़ियों की मौत हो गई है. दो भेड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन दो भेड़ियों का उपचार प्राणी संग्रहालय के अस्पताल में किया जा रहा है. (wolves death in Kamala Nehru Zoo)

Indore Kamala Nehru Zoo
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 2:23 PM IST

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में भेड़ियों की जान पर संकट है. वर्तमान में 8 भेड़िए मौजूद हैं . यहां मौजूद भेड़ियों के बाडे़ में बीते 3 दिनों से लगातार मौतों का मामला सामने आ रहा है. प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार 3 दिन में 6 भेड़ियों की मौत हुई हैं. वहीं दो भेड़ियों की हालत गंभीर है. इनका उपचार प्राणी संग्रहालय के अस्पताल में किया जा रहा है. भेड़ियों की मौत का कारण मुख्य तौर पर रेबीज को माना जा रहा है.

12 में से चार भेड़िया एक्सचेंज में दिए : प्राणी संग्रहालय के प्रभारी के अनुसार इंदौर प्राणी संग्रहालय में पूर्व में भेड़ियों की संख्या 12 थी. इनमें से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चार भेड़िए पूर्व में अन्य जू को दिए जा चुके हैं. वहीं वर्तमान में यहां 8 भेड़िया मौजूद थे. इनमें से 6 की मौत हो गई है. 2 का उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन भेड़ियों ने एक-दूसरे को काटा और लार के जरिये रेबीज फैल गया. इसके बाद एक-एक कर भेड़ियों की मौत हो गई.

माफियाओं पर कार्रवाई में जब्त हुईं थीं दुर्लभ मछलियां, अब इंदौर जू कर रहा है रखवाली, खर्च होती है मोटी रकम

वेटरनरी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम : लगातार हो रही भेड़ियों की मौत के बाद महू के वेटरनरी महाविद्यालय के डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है. हालांकि पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट अभी बाकी है. अभी पोस्टमार्टम के दौरान जो कारण सामने आए, इसके आधार पर इनकी मौत का मुख्य कारण रेबीज बताया गया है. इसके बाद प्रबंधन द्वारा एतिहातन तौर पर भेड़ियों के बाड़े में एंटी वायरस दवाइयों का छिड़काव कराया गया है. वहीं अन्य जानवरों में किसी भी तरह की बीमारी ना फैले, इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं. (wolves death in Kamala Nehru Zoo)

इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में भेड़ियों की जान पर संकट है. वर्तमान में 8 भेड़िए मौजूद हैं . यहां मौजूद भेड़ियों के बाडे़ में बीते 3 दिनों से लगातार मौतों का मामला सामने आ रहा है. प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार 3 दिन में 6 भेड़ियों की मौत हुई हैं. वहीं दो भेड़ियों की हालत गंभीर है. इनका उपचार प्राणी संग्रहालय के अस्पताल में किया जा रहा है. भेड़ियों की मौत का कारण मुख्य तौर पर रेबीज को माना जा रहा है.

12 में से चार भेड़िया एक्सचेंज में दिए : प्राणी संग्रहालय के प्रभारी के अनुसार इंदौर प्राणी संग्रहालय में पूर्व में भेड़ियों की संख्या 12 थी. इनमें से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चार भेड़िए पूर्व में अन्य जू को दिए जा चुके हैं. वहीं वर्तमान में यहां 8 भेड़िया मौजूद थे. इनमें से 6 की मौत हो गई है. 2 का उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन भेड़ियों ने एक-दूसरे को काटा और लार के जरिये रेबीज फैल गया. इसके बाद एक-एक कर भेड़ियों की मौत हो गई.

माफियाओं पर कार्रवाई में जब्त हुईं थीं दुर्लभ मछलियां, अब इंदौर जू कर रहा है रखवाली, खर्च होती है मोटी रकम

वेटरनरी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम : लगातार हो रही भेड़ियों की मौत के बाद महू के वेटरनरी महाविद्यालय के डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है. हालांकि पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट अभी बाकी है. अभी पोस्टमार्टम के दौरान जो कारण सामने आए, इसके आधार पर इनकी मौत का मुख्य कारण रेबीज बताया गया है. इसके बाद प्रबंधन द्वारा एतिहातन तौर पर भेड़ियों के बाड़े में एंटी वायरस दवाइयों का छिड़काव कराया गया है. वहीं अन्य जानवरों में किसी भी तरह की बीमारी ना फैले, इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं. (wolves death in Kamala Nehru Zoo)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.