इंदौर। कोरोना देश में धीरे-धीरे अपने पसार रहा है. इंदौर हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है. इंदौर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इसके साथ ही इंदौर से कुछ अच्छी खबर भी सामने आ रही है. जहां 50 संदिग्ध मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से छोड़ दिया गया है.
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार के साथ उनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किए जाने के लिए इंदौर में कई सेंटर बनाए गए हैं और क्वॉरेंटाइन सेंटर से लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है.
इंदौर के असरावद खुर्द में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से करीब 50 लोगों को डॉक्टरों द्वारा छोड़ा गया. इस दौरान लोगों ने डॉक्टरों के ऊपर फूल वर्षा कर उनका सम्मान किया. बता दें कि डॉक्टरों द्वारा क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को आने वाले समय में भी एहतियातन तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी.