ETV Bharat / state

इंदौर में मिले 5 नए कोराना पॉजिटिव केस, मरीजों की संख्या हुई 15

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 9:12 AM IST

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को 5 और नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें इंदौर के 4 और उज्जैन का एक है, जिनमें तीन पुरूष और 2 महिला हैं.

5 new positive patients appeared
5 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने

इंदौर। शहर में लगातार पाए जा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इजाफा हो रहा है. शहर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 तक पहुंच गई है. गुरुवार को 5 और नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इनमें इंदौर के 4 और उज्जैन का एक है, जिनमें तीन पुरूष और 2 महिला हैं. साथ ही 2 बच्चियां हैं जिनकी उम्र मात्र 14 और 18 साल है जो इंदौर की हैं.

एमजीएम कॉलेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कल शाम 4 बजे तक इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में कुल 270 सर्दी खांसी के मरीजों की ओपीडी में जांच की गई. इनमें 22 संदिग्ध पाए गए. इनमें 11 को होम आइसोलेशन में भेजा गया है. वहीं 11 को एमटीएच अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया. दरअसल एमजीएम कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से जो कुल 29 सैम्पल जांचे गए. जिसमें से 23 लोग निगेटिव आए जबकि 5 पॉजिटिव पाए. जिनमें तीन पुरूष और 2 महिला है. इनमे इंदौर के 4 और उज्जैन का एक है.

वहीं एक सैम्पल में कुछ शंका होने पर एक बार फिर जांचा जाएगा. आज जो 5 पॉजिटिव केस आए, इनमें एक 41 साल का रानीपुरा का सीएचएल हॉस्पिटल में दूसरा लिबोदी खंडवा रोड़ का 53 वर्षीय बॉम्बे हॉस्पिटल में और 2 रानीपुरा की मात्र 14 के साथ 18 वर्षीय बच्चियां एमवाय में भर्ती है. उज्जैन का 42 वर्षीय मरीज इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में भर्ती है. इधर मौतों की बात की जाए तो अब तक कोरोना से 2 मौतें हुई. जिनमें एक उज्जैन की 65 वर्षीय वृद्धा और इंदौर के रानीपुरा का व्यक्ति है.

इंदौर। शहर में लगातार पाए जा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इजाफा हो रहा है. शहर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 तक पहुंच गई है. गुरुवार को 5 और नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इनमें इंदौर के 4 और उज्जैन का एक है, जिनमें तीन पुरूष और 2 महिला हैं. साथ ही 2 बच्चियां हैं जिनकी उम्र मात्र 14 और 18 साल है जो इंदौर की हैं.

एमजीएम कॉलेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कल शाम 4 बजे तक इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में कुल 270 सर्दी खांसी के मरीजों की ओपीडी में जांच की गई. इनमें 22 संदिग्ध पाए गए. इनमें 11 को होम आइसोलेशन में भेजा गया है. वहीं 11 को एमटीएच अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया. दरअसल एमजीएम कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से जो कुल 29 सैम्पल जांचे गए. जिसमें से 23 लोग निगेटिव आए जबकि 5 पॉजिटिव पाए. जिनमें तीन पुरूष और 2 महिला है. इनमे इंदौर के 4 और उज्जैन का एक है.

वहीं एक सैम्पल में कुछ शंका होने पर एक बार फिर जांचा जाएगा. आज जो 5 पॉजिटिव केस आए, इनमें एक 41 साल का रानीपुरा का सीएचएल हॉस्पिटल में दूसरा लिबोदी खंडवा रोड़ का 53 वर्षीय बॉम्बे हॉस्पिटल में और 2 रानीपुरा की मात्र 14 के साथ 18 वर्षीय बच्चियां एमवाय में भर्ती है. उज्जैन का 42 वर्षीय मरीज इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में भर्ती है. इधर मौतों की बात की जाए तो अब तक कोरोना से 2 मौतें हुई. जिनमें एक उज्जैन की 65 वर्षीय वृद्धा और इंदौर के रानीपुरा का व्यक्ति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.