इंदौर। अनलॉक (Unlock) होने के बाद से इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार बदमाशों कई वारदातों को अंजाम दे रहे है. ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने डकैती की साजिश रच रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त किए है. पकड़े गए आरोपी क्षेत्र में एक बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबे फेल कर दिए.
शहर की हीरानगर पुलिस की सक्रियता से डकैती की वारदात टल गई. दरअसल बदमाश एक गार्डन के पीछे बैठकर वारदात की योजना बना रहे थे. उसी दौरान पुलिस को खबर लगी तो घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा उसके कब्जे से कट्टे, छुरी, चाकू, तलवार और धारदार हथियार भी जब्त किए है. CSP निहित उपाध्याय के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के नाम विशाल उर्फ विशु सिंह, राहुल प्रजापत, रोहित, राहुल पिता राजू और हर्ष चौधरी है.
आरोपी से कई हथियार जब्त
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कनकेश्वरी मैदान, मंगल परिसर गार्डन के पीछे कुछ संदिग्ध बदमाश बैठे है और किसी बड़ी वारदात की फिराक में है. सूचना पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा, इनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने इनके पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, लोहे का छुरा, चाकू, तलवार, बेसबॉल के डंडे और एक्टिवा भी जब्त की है.
डकैती की आड़ में कत्ल: बहन के प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर भाई को उतारा मौत के घाट
आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. आरोपियों में से एक आरोपी उज्जैन जिले का कुख्यात बदमाश है. फिलहाल पकड़ा गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में पिछले दिनों आरोपियों द्वारा किए गए अपराधों की जानकारी मिलने की उम्मीद है.