इंदौर। इंदौर में लगातार धोखाधड़ी के मामलों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में बाप-बेटे ने प्लॉट के नाम पर 40 लाख की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
धोखाधड़ी का केस दर्ज : प्लॉट के नाम पर एक दंपति से तीन लोगों ने 40 लाख ले लिए. बाद में प्लॉट भी नहीं दिया. आरोपियों के खिलाफ फरियादी पक्ष पुलिस थाने पहुंचा है. बाणगंगा थाने में फरियादी रीता चोपड़ा वेंकटेश नगर की शिकायत पर आरोपी उदय सिंह ठाकुर उसके भाई चेतन सिंह ठाकुर और मां कविता ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है.
केमिकल का बिजनेस शुरू करने के नाम पर 24 लाख ठगे, एक नाइजीरियन गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश
प्लॉट किसी और को बेच दिया : फरियादियों ने पुलिस को बताया कि 2 साल पहले आरोपियों ने लॉट्स कॉलोनी में एक प्लाट खरीदा उसके बदले में 40 लाख ले दिए थे. आरोपियों ने अब तक रुपए नहीं लौटाए. वहीं बताया जा रहा है कि प्लॉट भी किसी और को बेच दिया गया है. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
(40 lakh rupees grabbed from couple) (Fraud in the name of selling plot)