ETV Bharat / state

सांस की आस: बेंगलुरु से इंदौर पहुंचे रेमडेसिविर के 312 बॉक्स

स्टेट प्लेन के माध्यम से रेमडेसिविर के 312 बॉक्स आज बेंगलुरु से इंदौर लाए गए. यहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेमडेसिविर के बॉक्स को संभाग मुख्यालयों तक पहुंचाया गया.

emdesivir reached Indore from Bangalore
बेंगलुरु से इंदौर पहुंचे रेमडेसिविर के 312 बॉक्स
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 1:37 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर की किल्लत के बीच फिर से राहतभरी खबर सामने आई. मंगलवार सुबह बेंगलुरु से रेमडेसिविर इंजेक्शन के 312 बॉक्स स्टेट प्लेन से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे. दवाओं के इन बॉक्स को हेलीकॉप्टर और प्लेन के माध्यम से भोपाल, रीवा, जबलपुर समेत सातों संभाग के लिए रवाना किया गया. संभाग स्तर से जरूरत के हिसाब से इन रेमडेसिविर को जिलों में पहुंचाया जाएगा.

Box was dispatched by helicopter
हेलीकॉप्टर से बॉक्स को रवाना किया गया

बेंगलुरु से स्टेट प्लेन से लाए गए इंदौर

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 312 बॉक्स में से 57 बॉक्स भोपाल, 26 बॉक्स सागर, 50 बॉक्स ग्वालियर, 32 बॉक्स रीवा, 50 बॉक्स जबलपुर और 41 बॉक्स उज्जैन पहुंचाए गए हैं. वहीं इंदौर के लिए 56 बॉक्स को रखा गया है. इंदौर के हिस्से के 56 बॉक्स में से 17 इंदौर मेडिकल कॉलेज, 5 खंडवा मेडिकल कॉलेज और 34 इंदौर के स्वास्थ्य विभाग को दिए जाएंगे.

इंदौर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते नर्स और उसका साथी गिरफ्तार

हेलीकॉप्टर से संभाग मुख्यालयों तक डिलीवरी

मध्य प्रदेश शासन लगातार रेमडेसिविर की किल्लत को दूर करने की कोशिश में लगा है. इसके लिए जहां से भी रेमडेसिविर की डिलीवरी हो रही है, वहां से सीधे स्टेट प्लेन से रेमडेसिविर इंदौर लाया जा रहा है. इंदौर से हेलीकॉप्टर और स्टेट प्लेन की मदद से संभाग मुख्यालयों तक रेमडेसिविर की खेप पहुंचाई जा रही है. संभाग मुख्यालयों से वाहनों के माध्यम से इंजेक्शन जिलों तक पहुंचाए जा रहे हैं.

इंदौर। मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर की किल्लत के बीच फिर से राहतभरी खबर सामने आई. मंगलवार सुबह बेंगलुरु से रेमडेसिविर इंजेक्शन के 312 बॉक्स स्टेट प्लेन से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे. दवाओं के इन बॉक्स को हेलीकॉप्टर और प्लेन के माध्यम से भोपाल, रीवा, जबलपुर समेत सातों संभाग के लिए रवाना किया गया. संभाग स्तर से जरूरत के हिसाब से इन रेमडेसिविर को जिलों में पहुंचाया जाएगा.

Box was dispatched by helicopter
हेलीकॉप्टर से बॉक्स को रवाना किया गया

बेंगलुरु से स्टेट प्लेन से लाए गए इंदौर

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 312 बॉक्स में से 57 बॉक्स भोपाल, 26 बॉक्स सागर, 50 बॉक्स ग्वालियर, 32 बॉक्स रीवा, 50 बॉक्स जबलपुर और 41 बॉक्स उज्जैन पहुंचाए गए हैं. वहीं इंदौर के लिए 56 बॉक्स को रखा गया है. इंदौर के हिस्से के 56 बॉक्स में से 17 इंदौर मेडिकल कॉलेज, 5 खंडवा मेडिकल कॉलेज और 34 इंदौर के स्वास्थ्य विभाग को दिए जाएंगे.

इंदौर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते नर्स और उसका साथी गिरफ्तार

हेलीकॉप्टर से संभाग मुख्यालयों तक डिलीवरी

मध्य प्रदेश शासन लगातार रेमडेसिविर की किल्लत को दूर करने की कोशिश में लगा है. इसके लिए जहां से भी रेमडेसिविर की डिलीवरी हो रही है, वहां से सीधे स्टेट प्लेन से रेमडेसिविर इंदौर लाया जा रहा है. इंदौर से हेलीकॉप्टर और स्टेट प्लेन की मदद से संभाग मुख्यालयों तक रेमडेसिविर की खेप पहुंचाई जा रही है. संभाग मुख्यालयों से वाहनों के माध्यम से इंजेक्शन जिलों तक पहुंचाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.