इंदौर। एक सूने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एमआईजी थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाशा कर रही थी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चोरी का माल सुनार को बेच दिया था और उन पैसों से नशे की पूर्ति कर रहे थे, पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों और माल खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का 22 तोला सोना सहित 11 लाख का माल जब्त किया है.
दो घरों को बनाया था निशाना
एमआईजी थाना क्षेत्र में आने वाले श्रीनगर एक्सटेंशन में पिछले दिनों दो आरोपियों ने चोरी की थी, बदमाशों को पहले वाले घर में कोई सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद बदमाश पास के ही एक सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पैसे का जुगाड़ कर नशा करने के आदी हैं. इसलिए आरोपी नशा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे.