इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार कोविड-19 के 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. जिले में आज 265 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 11673 हो गई है. कोरोना महामारी से चार और लोगों की मौत भी हो गई है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 368 हो गया है. बता दें, जिले में कल भी 247 मामले सामने आए थे.
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. विश्वास सारंग ने ट्वीट किया है ‘मेरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. भगवान के आशीर्वाद से स्वस्थ हूं. एक हफ्ते होम आइसोलेशन के बाद आपकी सेवा में उपस्थित होऊंगा. डॉक्टर्स, नर्सेज और सभी का धन्यवाद आभार जिन्होंने मेरा ध्यान रखा. आप सबकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए सहृदय आभार'.
-
मेरी #COVID19 टैस्ट रिपोर्ट नैगेटिव आगई है। भगवान के आशीर्वाद से स्वस्थ हूँ।
— Vishvas Sarang (@VishvasSarang) August 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक हफ़्ते होमआइसोलेशन के बाद आपकी सेवा में उपस्थित होऊँगा।
डॉक्टर्स, नर्सेज़ और सभी का धन्यवाद आभार जिन्होंने मेरा ध्यान रखा।
आप सबकी प्रार्थनाओं व शुभकामनाओं के लिए सहृदय आभार।
">मेरी #COVID19 टैस्ट रिपोर्ट नैगेटिव आगई है। भगवान के आशीर्वाद से स्वस्थ हूँ।
— Vishvas Sarang (@VishvasSarang) August 24, 2020
एक हफ़्ते होमआइसोलेशन के बाद आपकी सेवा में उपस्थित होऊँगा।
डॉक्टर्स, नर्सेज़ और सभी का धन्यवाद आभार जिन्होंने मेरा ध्यान रखा।
आप सबकी प्रार्थनाओं व शुभकामनाओं के लिए सहृदय आभार।मेरी #COVID19 टैस्ट रिपोर्ट नैगेटिव आगई है। भगवान के आशीर्वाद से स्वस्थ हूँ।
— Vishvas Sarang (@VishvasSarang) August 24, 2020
एक हफ़्ते होमआइसोलेशन के बाद आपकी सेवा में उपस्थित होऊँगा।
डॉक्टर्स, नर्सेज़ और सभी का धन्यवाद आभार जिन्होंने मेरा ध्यान रखा।
आप सबकी प्रार्थनाओं व शुभकामनाओं के लिए सहृदय आभार।
उज्जैन में 16 नए कोरोना पॉजिटिव
उज्जैन जिले में कोविड-19 के 16 नए मामले आने के बाद अब संख्या बढ़कर 1589 हो गई हो गई है. आज उज्जैन में 12, तराना तहसील में तीन और बड़नगर तहसील में एक मरीज मिला है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1589 हो गई है, जिनमें से 1300 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना महामारी से एक और मौत होने के बाद जिले में मृतकों की संख्या 77 हो गई है.
ये भी पढ़ें- भोपाल में मिले 135 नए कोरोना मरीज, 10000 के पार संक्रमित
कटनी में भी 13 नए संक्रमित
कटनी जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 417 तक पहुंच गई है, जिसमें से अब तक 321 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 8 लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हो गई है. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 88 है.