इंदौर। इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 258 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13250 हो गई है. हालांकि 9268 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना महामारी से पांच और मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ जिले में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 398 हो गया है. इंदौर में इन दिनों रोजाना 200 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. इंदौर प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों वाला जिला बना हुआ है. कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी यहां पर सर्वाधिक है.
उज्जैन में 15 मरीज मिले
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित 15 नए मरीज मिले हैं, इसके बाद इनकी संख्या बढ़कर 1776 हो गई है, जिनमें से 1446 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या 79 है, जबकि कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 265 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
ये भी पढ़े- भोपाल में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, आज 199 नए मरीज मिले
सागर में 20 नए मरीज मिले
सागर जिले में 20 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1086 हो गई है, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है. बीएमसी में सोमवार को जिन चार मरीजों की मौत हुई है, उनमें से तीन दमोह जिले के और एक छतरपुर जिले का रहने वाले थे.