इंदौर। देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण में इंदौर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, यहां लगातार कोरोना के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर अब 173 तक पहुंच गई है. इनमें 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है. शहर में जैसे-जैसे जांच के आंकड़े बढ़ रहे हैं, उसी दर से संक्रमित मरीजों के मामले भी सामने आ रहे हैं. मंगलवार को इंदौर जिले में लिए गए 184 सैंपल की जांच के बाद फिर 22 मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई. जिनमें एक नेहरू नगर का 30 साल का युवक है, वहीं दूसरा 84 साल के बुजुर्ग हैं. हालांकि इंदौर के 14 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं.
बिना ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री के फैल रहा संक्रमण
इंदौर में बड़ी संख्या में सामने आ रहे को रोना संक्रमित मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की परेशानी ये है कि मरीजों को संक्रमण आखिर कैसे हो रहा है. अब तक मरे कई संक्रमित ऐसे थे, जिनकी ना तो कोई कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री थी ना ही ट्रैवल हिस्ट्री. अभी जिन मरीजों की मौत हुई उनमें 30 साल के स्नेह धवन की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री संदिग्ध है, जबकि अन्य मृतक कृपाराम चौहान की भी कोई ट्रैवल या कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री नहीं है. हालांकि अन्य मरीज ऐसे हैं जो किसी न किसी रूप में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे.
22 नए पॉजिटिव केस
स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि सबसे पहले संक्रमण के कारणों को खोजा जाए. इसी प्लानिंग के तहत अब प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें इंदौर के कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में सघन अभियान चलाए हुए हैं. इधर बुधवार को जो रिपोर्ट आई, उसमें 22 मरीज फिर संक्रमित पाए गए. इनमें एक 22 साल की छात्रा अरिहंत हॉस्टल की है. जबकि बाकी मरीज मरीमाता, तिलक नगर, तारा कुंज गार्डन समेत अन्य इलाकों के हैं.
अब तक 14 मरीज हुए ठीक
इंदौर में लगातार जांच और अस्पताल में भर्ती किए गए मरीजों में से 14 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इनमें मोहम्मद सलीम इकबाल कुरेशी, वाजिद कुरेशी शब्बीर, करण सिसोदिया, प्रहलाद अग्रवाल, जीतेंद्र सिसोदिया, अंजू सिसोदिया, आयशा आलिया खान, अंजू जानकी और जितेंद्र शामिल हैं.
इंदौर में कोरोना ने ली 15 लोगों की जान
25 मार्च सिलावटपुरा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग अब्दुल हमीद की मौत
30 मार्च धार रोड निवासी 49 वर्षीय महिला जरीन बी ने दम तोड़ा
30 मार्च राजकुमार कॉलोनी निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति मोहम्मद साजिद की मौत
30 मार्च चंदन नगर निवासी 80 वर्षीय वृद्धा सकीना बी की मौत
1 अप्रैल ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय अब्दुल वाहिद ने दम तोड़ा
2 अप्रैल मोती तबेला निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति शकील शेख की एम वाय अस्पताल में मौत
2 अप्रैल खजराना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय वृद्धा जैतून बी की मौत
3 अप्रैल खजराना निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति मोहम्मद असलम की मौत
3 अप्रैल नेहरू नगर निवासी 30 वर्षीय स्नेह धवन की मौत
4 अप्रैल हाथीपाला क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति जावेद की मौत
4 अप्रैल अनूप नगर निवासी 60 वर्षीय महिला मदीना शेख ने दम तोड़ा
5 अप्रैल स्नेह लता गंज में रहने वाली 53 वर्षीय महिला नसरीन की मौत
5 अप्रैल उदापुरा निवासी आने वाली 50 वर्षीय व्यक्ति रफीक की मौत
5 अप्रैल शिक्षक नगर निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग कृपाराम चौहान ने दम तोड़ा
6 अप्रैल जेल रोड निवासी 50 वर्षीय अजहर खान की मौत
उज्जैन में भी पांच व्यक्ति की कोरोना से मौत
24 मार्च उज्जैन में रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा की मौत
27 मार्च उज्जैन में 34 साल के बैटरी व्यवसाई की मौत
4 अप्रैल उज्जैन के दानी गेट निवासी 55 साल की महिला की मौत
4 अप्रैल कोर्ट मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय महिला की मौत
5 अप्रैल रामप्रसाद भार्गव मार्ग निवासी 65 वर्षीय महिला की मौत
खरगोन में एक की मौत
इंदौर और उज्जैन के बाद खरगोन में भी 29 मार्च को 65 वर्षीय वृद्ध राधेश्याम की मौत हो गई इनकी रिपोर्ट मौत के दो दिन बाद आई