इंदौर। जिले में रोजाना कोरोना के 150 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. आज फिर 187 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11860 हो गई है. इंदौर में कोरोना वायरस से एक्टिव मरीजों की संख्या 3199 है. इसके पहले सोमवार और मंगलवार को जिले में क्रमश: 247 और 265 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे.
प्रदेश में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले इंदौर में ही मिल रहे हैं. इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, एक्टिव केस और मृतकों की संख्या भी सर्वाधिक है. कल तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जिससे जिले में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 371 हो गई है.
ये भी पढ़े- ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा, फिर मिले 102 नए मरीज
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं. उज्जैन में 15, महिदपुर और खाचरोद तहसील में दो-दो, उन्हेल और नागदा में एक-एक मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1610 हो गई है. कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 77 हो गई है.