इंदौर। शहर में कोरोना के 173 नए मरीज मिले हैं, इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8,516 हो गई है. कोरोना महामारी से जिले में अभी तक 333 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना महामारी से मौत के मामले में इंदौर प्रदेश में नंबर वन पर है, जबकि दूसरे नंबर पर भोपाल है. इसी के साथ इंदौर में 1,54,565 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 2,565 रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इंदौर में 2770 सैंपलों का टेस्ट किया गया था, जिसमें से 173 लोग संक्रमित मिले हैं. शहर में अभी भी 2284 कोरोना वायरस के मरीज इलाज करवा रहे हैं. वहीं 5524 व्यक्ति अभी तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी भोपाल में भी हर रोज कोरोना ब्लास्ट होता है. वहीं इस वायरस की चपेट में प्रदेश के नेता-मंत्री भी आ चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह के बाद कई मंत्रियों और नेताओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.