इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में लसूड़िया थाना क्षेत्र के अरंडिया में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने फांसी लगा गी, जिसका कारण अज्ञात है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक छात्रा ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर गए थे और छात्रा के अलावा उसकी छोटी बहन भी घर में मौजूद थी. इस बीच उसकी छोटी बहन चाय बनाने में व्यस्त हो गई और छात्रा ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. थोड़ी देर बाद जब उसकी बहन उसे कमरे में देखने गई तो देखा कि वो फांसी के फंदे पर लटकी है.
इस मामले की शिकायत उसने अपने परिजनों और आसपास के लोगों से की. जिसके बाद छात्रा को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सुसाइड के दौरान छात्रा अर्धनग्न अवस्था में थी. इससे कई तरह के प्रश्न भी खड़े हो रहे हैं. एक ओर जहां परिजन चुप्पी साधे हैं, वहीं छात्रा ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है.
ये भी पढ़ें- 5000 रूपए नहीं देने पर नहीं लिखी रेप की रिपोर्ट, नाबालिग के साथ एसपी से मिला परिवार
पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों के बयान के साथ ही आसपास वालों के बयान भी लिए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले में मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा.