ETV Bharat / state

आने वाले दिनों में 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रहेगी उपलब्ध: शंकर लालवानी - शंकर लालवानी

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आने वाले दिनों में जो भी अव्यवस्था फैली है, वह सभी ठीक हो जाएगी. जिस भी समस्या से इंदौर जूझ रहा है, वह सभी समस्या जल्द खत्म हो जाएगी.

100-metric-tons-of-oxygen-will-be-available
100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रहेगी उपलब्ध
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 12:01 PM IST

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. वहीं दूसरी ओर हॉस्पिटलों के साथ ही विभिन्न तरह की अव्यवस्थाओं से आम जनता को रूबरू होना पड़ रहा है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आने वाले दिनों में जो भी अव्यवस्था फैली है, वह सभी ठीक हो जाएगी. जिस भी समस्या से इंदौर जूझ रहा है, वह सभी समस्या खत्म हो जाएगी.

लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर में जो 6000 पॉजिटिव केस है, इनमें से आधे बाहर के हैं. यानी इंदौर मेडिकल हब है, तो कई लोग यहां पर आकर इलाज करवाना चाहते हैं, जिसके कारण शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसी के साथ सांसद ने कहा कि जिस तरह से विभिन्न हॉस्पिटलों में अव्यवस्था फैली है, उसको जल्द ही दूर कर दिया जाएगा. जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसका आने वाले समय में सख्ती से पालन होगा.

हॉस्पिटलों पर नकेल कसने के लिए ऑडिट टी
सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि एक ऑडिट टीम बनाई गई है. यह ऑडिट टीम विभिन्न अस्पतालों का दौरा करेगी. जिस तरह से पिछले दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कई जरूरतमंदों को इंजेक्शन नहीं लगा था, उसका भी इस टीम के द्वारा ऑडिट किया जाएगा. वहीं जो भी प्रशासन द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं, उसका ऑडिट टीम हॉस्पिटलों में जाकर करेगी. अगर इस दौरान किसी भी तरह की अनियमितताएं मिलती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रहेगी उपलब्ध
ऑक्सीजन को लेकर क्या कहा ?सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर में पहले 20 से 25 मीट्रिक टन ही ऑक्सीजन का उपयोग होता था, लेकिन अचानक से ऑक्सीजन की खपत में वृद्धि हो गई. अभी 70 से 75 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है, लेकिन एक-दो दिन इस कमी से इंदौर को जूझना पड़ा था. जब इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगी, तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. उसके बाद प्रधानमंत्री ने एक टीम बनाकर पूरे देश में जो भी ऑक्सीजन की कमी आई थी उसको दूर करने के प्रयास किए. अगर आने वाले दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, तो इंदौर में 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध होगी.

तनिष्का की मदद के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिले सांसद शंकर लालवानी



बेड की कमी को दूर करने के किए जा रहे प्रयास
कोरोना संक्रमण फैलने के कारण विभिन्न अस्पतालों में बेड की कमी भी सामने आई. उस पर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि अभी तक हॉस्पिटलों में बेड की कमी आई, लेकिन प्रशासन ने 6000 से अधिक बेडों की व्यवस्था की. वहीं आने वाले दिनों में 1000 बेडों की और व्यवस्था की जा रही है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर यह कहा
शंकर लालवानी ने कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी सामने आई थी, उसको देखते हुए एक बार फिर कंपनी से बात की गई, लेकिन कंपनी ने इसका निर्माण करना बंद कर दिया था, जिसके कारण इंदौर सहित अन्य प्रदेशों में भी इस इंजेक्शन की कमी सामने आई थी. हालांकि, आने वाले दिनों में 10 हजार इंजेक्शन कंपनी के द्वारा इंदौर को उपलब्ध करवाए जाएंगे.

सांसद निधि को लेकर यह कहा
लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार को सांसद निधि दे दी गई थी, जिससे विकास कार्य किए जा रहे हैं. इस साल भी कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है, तो संभवत इस बार भी सांसद निधि कोरोना से लड़ने में दी जाएगी.

कांग्रेस को दी नसीहत
जिस तरह से कांग्रेस लगातार बीजेपी नेताओं पर आरोप लगा रही है. उसको देखते हुए सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि अभी महामारी चल रही है. महामारी में सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए. वहीं कांग्रेस को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि अभी चुनाव आने में काफी समय है, तो कोरोना के समय एक-दूसरे का साथ दिया जाए. जब समय आएगा, तब एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा लेंगे.

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. वहीं दूसरी ओर हॉस्पिटलों के साथ ही विभिन्न तरह की अव्यवस्थाओं से आम जनता को रूबरू होना पड़ रहा है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आने वाले दिनों में जो भी अव्यवस्था फैली है, वह सभी ठीक हो जाएगी. जिस भी समस्या से इंदौर जूझ रहा है, वह सभी समस्या खत्म हो जाएगी.

लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर में जो 6000 पॉजिटिव केस है, इनमें से आधे बाहर के हैं. यानी इंदौर मेडिकल हब है, तो कई लोग यहां पर आकर इलाज करवाना चाहते हैं, जिसके कारण शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसी के साथ सांसद ने कहा कि जिस तरह से विभिन्न हॉस्पिटलों में अव्यवस्था फैली है, उसको जल्द ही दूर कर दिया जाएगा. जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसका आने वाले समय में सख्ती से पालन होगा.

हॉस्पिटलों पर नकेल कसने के लिए ऑडिट टी
सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि एक ऑडिट टीम बनाई गई है. यह ऑडिट टीम विभिन्न अस्पतालों का दौरा करेगी. जिस तरह से पिछले दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कई जरूरतमंदों को इंजेक्शन नहीं लगा था, उसका भी इस टीम के द्वारा ऑडिट किया जाएगा. वहीं जो भी प्रशासन द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं, उसका ऑडिट टीम हॉस्पिटलों में जाकर करेगी. अगर इस दौरान किसी भी तरह की अनियमितताएं मिलती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रहेगी उपलब्ध
ऑक्सीजन को लेकर क्या कहा ?सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर में पहले 20 से 25 मीट्रिक टन ही ऑक्सीजन का उपयोग होता था, लेकिन अचानक से ऑक्सीजन की खपत में वृद्धि हो गई. अभी 70 से 75 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है, लेकिन एक-दो दिन इस कमी से इंदौर को जूझना पड़ा था. जब इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लगी, तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. उसके बाद प्रधानमंत्री ने एक टीम बनाकर पूरे देश में जो भी ऑक्सीजन की कमी आई थी उसको दूर करने के प्रयास किए. अगर आने वाले दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, तो इंदौर में 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध होगी.

तनिष्का की मदद के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिले सांसद शंकर लालवानी



बेड की कमी को दूर करने के किए जा रहे प्रयास
कोरोना संक्रमण फैलने के कारण विभिन्न अस्पतालों में बेड की कमी भी सामने आई. उस पर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि अभी तक हॉस्पिटलों में बेड की कमी आई, लेकिन प्रशासन ने 6000 से अधिक बेडों की व्यवस्था की. वहीं आने वाले दिनों में 1000 बेडों की और व्यवस्था की जा रही है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर यह कहा
शंकर लालवानी ने कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी सामने आई थी, उसको देखते हुए एक बार फिर कंपनी से बात की गई, लेकिन कंपनी ने इसका निर्माण करना बंद कर दिया था, जिसके कारण इंदौर सहित अन्य प्रदेशों में भी इस इंजेक्शन की कमी सामने आई थी. हालांकि, आने वाले दिनों में 10 हजार इंजेक्शन कंपनी के द्वारा इंदौर को उपलब्ध करवाए जाएंगे.

सांसद निधि को लेकर यह कहा
लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार को सांसद निधि दे दी गई थी, जिससे विकास कार्य किए जा रहे हैं. इस साल भी कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है, तो संभवत इस बार भी सांसद निधि कोरोना से लड़ने में दी जाएगी.

कांग्रेस को दी नसीहत
जिस तरह से कांग्रेस लगातार बीजेपी नेताओं पर आरोप लगा रही है. उसको देखते हुए सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि अभी महामारी चल रही है. महामारी में सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए. वहीं कांग्रेस को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि अभी चुनाव आने में काफी समय है, तो कोरोना के समय एक-दूसरे का साथ दिया जाए. जब समय आएगा, तब एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.