होशंगाबाद। दिवाली कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की रविवार 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दिवाली के सारी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. इस दिन धन की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं. विशेष उपाय के साथ मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने पर विशेष लाभ मिलता है.
दिवाली के दिन करें यह उपाए :
- इटारसी के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा ने बताया कि एक लोटे में चावल को भर लें, उसके ऊपर चांदी का श्रीयंत्र रख दें. इसके बाद उस पर 5 कावरी भी रख दें और इस लोटे को एक लाल कपड़े के ऊपर रखकर पूजा स्थान पर रखें. इस लोटे को आपको हर दिवाली में बदलाना होगा.
- दीपावली की रात एक बड़ा दीपक जलाएं जो रात भर जलता रहे. घर में रखें पुराने नए सिक्के गाय के दूध में मिलाकर रात भर रखे रहने दें. ऐसे करने से लक्ष्मी की कृपा पूरे साल भर तक बनी रहती है.
- दीपावली के पूजन के समय पूजा स्थान या गले में एक लाल कपड़ा बिछाए उस पर एक लोटा रखें. उसमें अक्षत (चावल) ऊपर तक भरे ऊपर स्टैटिक या कांच का श्रीयंत्र रख दें. कुछ कोड़ीया रख दे. इस कलश को पूरे साल भर रखे रहने दे. अगले साल दीपावली पर इसके चावल बदल दे. इसी प्रकार दीपावली पर स्थापित करें.
- दीपावली पूजन के समय शंख की पूजा की जाती है दक्षिणावर्ती शंख हो तो और शुभ रहेगा. इस दिन श्री यंत्र पूजा ,कोडियो की पूजा का विशेष महत्व है.
वहीं मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की शुभ मुहूर्त में पूजा करने से भी विशेष लाभ मिलता है.
⦁ प्रदोष काल मुहूर्त - शाम के वक्त 05:41 से 06:57 शाम तक.
⦁ स्थिर वृषभ लग्न मुहूर्त- शाम 06:50 से 08:48 रात तक.
⦁ रात्रि कालीन स्थिर लग्न मुहूर्त - 01:17 से 03:29 तक.
⦁ शुभ एवं अमृत चौघड़िया मुहूर्त- 05:41 से 10:52 तक.
⦁ सामान्य चर चौकड़िया मुहूर्त- 08:52 से 10:27 तक.
⦁ महा निशिथा काल मुहूर्त - 11:37 से 12:28 तक.
प्रदोष काल समय और स्थिर लग्न मुहूर्त में दीपावली पूजन के लिए विशेष शुभ माना गया है. इन शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने पर सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.