ETV Bharat / state

शराब दुकान हटाने को लेकर एकजुट हुई महिलाएं, सौंपा ज्ञापन - Seoni Malwa Tehsil

शराब दुकान हटाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने राज्यपाल के नाम पर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. पढ़िए पूरी खबर..

Women submitted memorandum
महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 6:14 PM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील अंतर्गत शासकीय माध्यमिक स्कूल के पास स्थित शराब दुकान हटाने का मामला बढ़ता ही जा रहा है, जहां सोमवार को शिवपुर की महिलाओं ने शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम पर नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा.

महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा

प्रशासन के रवैये पर खड़े किए सवाल

शराब दुकान हटाए जाने को लेकर विगत कुछ महीनों से शिवपुर की ग्रामीण महिलाओं सहित किसान कांग्रेस द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. दूसरी तरफ प्रशासन के लचर रवैये के चलते ग्रामीणों का रोष बढ़ता ही जा रहा है. लिहाजा महिलाओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर पुलिस और प्रशासन के रवैये पर कई सवाल खड़े किए.

प्रशासन का रवैया इस कदर लचर और उदासीन है कि जब महिलाएं नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा को शराब दुकान हटाने की समस्या बता रही थी, तो नायब तहसीलदार ने उनकी बातें तक ठीक से नहीं सुनी. इस दौरान नायब तहसीलदार महिलाओं की समस्या को अनुसना करते हुए ज्ञापन लेकर कार्यालय में चली गई, जबकि महिलाएं शराबियों द्वारा होने वाली परेशानी बता रही थी.

शराब की दुकान से हो रही परेशानी

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि, शिवपुर के मुख्य बाजार में स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल के पास शराब की दुकान से रहवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शराबियों द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं से गाली-गलौज और अभद्रता करते हुए अश्लील टिप्पणी भी की जाती है, जिसके चलते सभी को दिक्कतें हो रही है.

पढ़े: श्योपुरः शराब माफिया के खिलाफ आदिवासियों का चक्काजाम, शराब ठेके पर तोड़फोड़ कर लगाई आग

शराबियों द्वारा छेड़छाड़ और स्कूल के पास स्थित शराब दुकान होने से समस्त ग्रामीण बहुत परेशान हैं. शराब दुकान और शराबियों द्वारा होने वाली अभद्रता को लेकर पहले भी कई बार लिखित और मौखिक शिकायत की जा चुकी हैं. कई बार ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं. बावजूद इसके शराब दुकान अभी तक नहीं हटाई गई हैं.

होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील अंतर्गत शासकीय माध्यमिक स्कूल के पास स्थित शराब दुकान हटाने का मामला बढ़ता ही जा रहा है, जहां सोमवार को शिवपुर की महिलाओं ने शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम पर नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा.

महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा

प्रशासन के रवैये पर खड़े किए सवाल

शराब दुकान हटाए जाने को लेकर विगत कुछ महीनों से शिवपुर की ग्रामीण महिलाओं सहित किसान कांग्रेस द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. दूसरी तरफ प्रशासन के लचर रवैये के चलते ग्रामीणों का रोष बढ़ता ही जा रहा है. लिहाजा महिलाओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर पुलिस और प्रशासन के रवैये पर कई सवाल खड़े किए.

प्रशासन का रवैया इस कदर लचर और उदासीन है कि जब महिलाएं नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा को शराब दुकान हटाने की समस्या बता रही थी, तो नायब तहसीलदार ने उनकी बातें तक ठीक से नहीं सुनी. इस दौरान नायब तहसीलदार महिलाओं की समस्या को अनुसना करते हुए ज्ञापन लेकर कार्यालय में चली गई, जबकि महिलाएं शराबियों द्वारा होने वाली परेशानी बता रही थी.

शराब की दुकान से हो रही परेशानी

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि, शिवपुर के मुख्य बाजार में स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल के पास शराब की दुकान से रहवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शराबियों द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं और ग्रामीण महिलाओं से गाली-गलौज और अभद्रता करते हुए अश्लील टिप्पणी भी की जाती है, जिसके चलते सभी को दिक्कतें हो रही है.

पढ़े: श्योपुरः शराब माफिया के खिलाफ आदिवासियों का चक्काजाम, शराब ठेके पर तोड़फोड़ कर लगाई आग

शराबियों द्वारा छेड़छाड़ और स्कूल के पास स्थित शराब दुकान होने से समस्त ग्रामीण बहुत परेशान हैं. शराब दुकान और शराबियों द्वारा होने वाली अभद्रता को लेकर पहले भी कई बार लिखित और मौखिक शिकायत की जा चुकी हैं. कई बार ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं. बावजूद इसके शराब दुकान अभी तक नहीं हटाई गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.