होशंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटारसी की कंचन वर्मा और शिवलता महतो को बेंगलुरू में कृषि कर्मण अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस उपलब्धि को हासिल कर वापस इटारसी पहुंचीं दोनों किसान महिलाओं का भव्य स्वागत किया गया. कर्नाटक के तुमाकुरू में सम्मानित हुईं दोनों महिलाओं को 2-2 लाख के नगद पुरस्कार भी दिए गए.
इस दौरान इटारसी पहुंचने पर सम्मानित महिलाओं का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान कंचन वर्मा ने बताया कि जब हमने प्रधानमंत्री के पैर छूना चाहे, तो उन्होंने कहा कि लड़कियां बेटी समान होती हैं, उन्हें पैर नहीं छूना चाहिए.