ETV Bharat / state

गीला और बदबूदार गेहूं पहुंचा इटारसी के विपणन केंद्र, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान - Wheat Marketing Center Itarsi

होशंगाबाद जिले के इटरसी में गेहूं विपणन केंद्र पर पहुंचा गेंहू पूरी गीला, फफूंद और बदबू से भरा हुआ है, इसके बाद भी विपणन संघ के अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Hoshangabad
Hoshangabad
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 2:26 PM IST

होशंगाबाद। भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते किस तरह सरकारी कामों में पलीता लगाकर करोड़ों की बर्बादी और हेराफेरी करते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ का यह कारनामा है.

इन दिनों उज्जैन जिले से सरकारी खरीद का गेंहू विपणन संघ द्वारा उज्जैन क्षेत्र में भंडारण की व्यवस्था न होने के कारण भंडारण के लिए रेलवे के रेकों से इटारसी पहुंच रहा है. मक्सी रेक पॉइंट से इटारसी रेक पॉइंट पर जितना भी गेहूं आया है, उसमें से लगभग आधा गेहूं पूरी तरह से गीला फफूंद और बदबू से भरा लगा हुआ है, लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि इटारसी में भी विपणन संघ के अधिकारियों द्वारा भी इस पर ध्यान न देते हुए बकायदा इसका भंडारण कराया जा रहा है.

पिछले एक हफ्ते में मक्सी से तीन रेक गेहूं इटारसी आया है, तीनों ही रेक से आया गेहूं इतनी खराब हालत में था कि जब उसके परिवहन के लिए वेगन के गेट खोले गये तो उनसे आ रही बदबू से हम्मालों का रेक के सामने खड़ा होना मुश्किल हो गया. स्थानीय वेयर हाउस तक परिवहन करने वाले ठेकेदार ने दो दिन तक इस गीले और सड़े गेहूं को उतारकर रेक पर ही रखा. स्थानीय ठेकेदार ने इस बात की शिकायत और सूचना विपणन संघ होशंगाबाद को दी है.

होशंगाबाद। भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते किस तरह सरकारी कामों में पलीता लगाकर करोड़ों की बर्बादी और हेराफेरी करते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ का यह कारनामा है.

इन दिनों उज्जैन जिले से सरकारी खरीद का गेंहू विपणन संघ द्वारा उज्जैन क्षेत्र में भंडारण की व्यवस्था न होने के कारण भंडारण के लिए रेलवे के रेकों से इटारसी पहुंच रहा है. मक्सी रेक पॉइंट से इटारसी रेक पॉइंट पर जितना भी गेहूं आया है, उसमें से लगभग आधा गेहूं पूरी तरह से गीला फफूंद और बदबू से भरा लगा हुआ है, लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि इटारसी में भी विपणन संघ के अधिकारियों द्वारा भी इस पर ध्यान न देते हुए बकायदा इसका भंडारण कराया जा रहा है.

पिछले एक हफ्ते में मक्सी से तीन रेक गेहूं इटारसी आया है, तीनों ही रेक से आया गेहूं इतनी खराब हालत में था कि जब उसके परिवहन के लिए वेगन के गेट खोले गये तो उनसे आ रही बदबू से हम्मालों का रेक के सामने खड़ा होना मुश्किल हो गया. स्थानीय वेयर हाउस तक परिवहन करने वाले ठेकेदार ने दो दिन तक इस गीले और सड़े गेहूं को उतारकर रेक पर ही रखा. स्थानीय ठेकेदार ने इस बात की शिकायत और सूचना विपणन संघ होशंगाबाद को दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.