होशंगाबाद। इटारसी के व्यापारी और लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन के वरिष्ठ सदस्य रवि अठोत्रा ने लॉकडाउन की अवधि में भी अपने बेटे कपिल की शादी कराई. वह जबलपुर के गुलाटी परिवार की बेटी को पुत्रवधू के रूप में घर लाए हैं. उन्होंने इस शादी को रैसलपुर के रिसोर्ट में वर और वधु परिवार के सीमित सदस्यों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संपन्न कराया है.
शादी के बारे में रवि अठोत्रा ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि लॉकडाउन जल्दी खुल सकता है और शादी आयोजन के लिए प्रशासन से ढील के साथ अनुमति मिल जाएगी, लेकिन लॉकडाउन की अवधि और बढ़ जाने से हमने अपने समधी परिवार के साथ चर्चा करके निर्णय लिया कि जो तिथि, मुहूर्त के साथ 1 मई तय की थी, उसी दिन शासन की अनुमति से भले ही कुछ ही लोगों की मौजूदगी में कराना पड़े हम कराएंगे.
इटारसी एसडीएम सतीश राय से अनुमति चाही तो उन्होंने इटारसी नगर में शादी के अनुमति देने से मना कर दिया. तब उन्होंने अपने बड़े भाई दीपक अठोत्रा के माध्यम से विधायक डॉ सीतासरन से इस संबंध में मदद करने के लिए निवेदन किया.
इस पर एसडीएम राय ने नगर के बाहर रैसलपुर स्थित एक रिसोर्ट के लिए शासकीय निर्देशों का पालन करने की शर्त पर अनुमति दे दी. तब जबलपुर से समधी परिवार से वधु सहित 5 लोग इटारसी आये और हमारे परिवार के 10 सदस्यों के साथ रिसोर्ट में पहुंचकर विधि-विधान से कपिल का विवाह आराधना से करा लिया है.