नर्मदापुरम। सोमवार को हुई एक घंटे की तेज बारिश एक कार को बहा ले गई. गनीमत यह रही कि कार में बैठे लोग इस घटना में सुरक्षित हैं. तिलक सेंदुर की हंस गंगा नदी के रपटे को पार करते समय बारिश के तेज बहाव में कार बहने लगी. इस दौरान एक परिवार के तीन लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. ये लोग सोमवार को भोलेनाथ के मंदिर तिलक सेंदुर दर्शन के लिये गये हुये थे.
कार 500 मीटर बह गई : कार से तीन लोग दर्शन करके लौट लौट रहे थे कि अचानक बारिश शुरू हो गई. इस दौरान पहाड़ का पानी रपटे पर आ गया. कार को रपटे से निकालते समय वह तेज बहाव में बहने लगी. इसी बीच कार में बैठे तीन लोग फंस गए. किसी प्रकार तीनों लोग कार से बाहर निकाले और अपनी जान बचाई. लेकिन कार पानी के तेज बहाव में 500 मीटर बहकर फंस गई.
बाढ़ में फंसे 25 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया, देखें वीडियो
पुलिस ने दी जानकारी : इस संबंध में पथरोटा थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का कहना है कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और कार निकालने का कार्य किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि कार किसकी है. कितने लोग कार में थे और कहां के हैं, कौन हैं. इसकी जानकारी ली जा रही है. अभी भी यह स्पष्ट नहीं हुआ है. पूरी जांच के बाद वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा.