होशंगाबाद: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे होशंगाबाद में लोगों से मुलाकात कर चर्चा की. उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि उनके सांसदों ने कोई विकास काम नहीं किया, जिसकी वजह से जनता में आक्रोश है और इस बात का फायदा बीजेपी को मिलेगा.
![विनय सहस्त्रबुद्धे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2661039_hosangabad.jpg)
विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि कांग्रेस के दो महीने के कार्यकाल से जनता निराश है, जिसका असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. जनता एक बार फिर मोदी सरकार के नेतृत्व में बीजेपी को मौका देगी.
विनय सहस्त्रबुद्धे डॉक्टर, वकील, समेत शहर के बुद्धजीवी लोगों से मुलाकात की और उन्हें मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. विनय सहस्त्रबुद्धे ने बंद कमरे में बीजेपी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की.