होशंगाबाद। शहर के कोरीघाट पर आधा दर्जन युवकों ने बुधवार देर रात जमकर हुड़दंग मचाया. जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए जमा हुए युवकों ने तलवार लहराई व पिस्तौल से कई हवाई फायर किए. फायरिंग की अवाज सुनकर स्थानीय लोग घबरा गए थे। युवकों द्वारा मनाई गई पार्टी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है.
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की जांच के साथ त्वरित कार्रवाई करने के आदेश एसडीओपी व कोतवाली टीआइ को दिए हैं. पुलिस अब वीडियो के आधार पर वीडियो में दिख रहे युवकों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. सूत्रों की मानें तो युवकों की पहचान हो गई है, इन युवकों की तलाश की जा रही है.
तलवार से काटे केक
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि रात करीब 9 बजे के बाद युवकों का समूह घाट पर पहुंचा था. युवकों के हाथों में तलवार व पिस्तौल भी थी. युवकों ने पटाखे फोड़ने के साथ ही तलवार लहाराई व पिस्तौल से फायर किए. इसी दौरान कुछ युवकों ने पार्टी का वीडियो भी बनाया. बताया जा रहा है कि जो तलवार लहराई जा रही थी उसी से जन्मदिन के पांच केक काटे गए हैं. लोगों का कहना है कि सभी युवक नशे में लग रहे थे, यदि पिस्तौल चलाते वक्त निशाना चूक जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.
उठ रहे सवाल
देर रात युवकों द्वारा जन्मदिन की पार्टी मनाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर युवकों के पास इतने घातक हथियार आए कहां से आए. पर्यटन घाट से होते हुए युवक कोरीघाट तक हथियार लेकर कैसे पहुंच गए. हाथ में तलवार लेकर घूम रहे युवकों के बारे में पुलिस को जानकारी क्यों नहीं लग सकी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को सूचना भी दी गई थी, इसके बाद भी पुलिस मौके पर क्यों नहीं पहुंची.
नोट- Etv Bharat इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता